Header banner

एक्सक्लूसिव: परिवहन के सात अधिकारी जाएंगे विदेश

admin
IMG 20190913 225938
देहरादून। परिवहन विभाग एवं निगम के सात अधिकारी क्षमता विकास कार्यإ के अन्तर्गत प्रशिक्षण हेतु विदेश जाएंगे। ये अधिकारी वहां शहरी क्षेत्र में बस सेवा के गुर सीखेंगे।
परिवहन विभाग के सचिव शैलेश बगौली ने परिवहन विभाग के उप आयुक्त एसके सिंह और परिवहन निगम के डीजीएम मुकुल पंत को सिंगापुर, आरटीओ राजीव मेहरा और दिनेश पठोई को दुबई तथा डीसी सुधांशु गर्ग और आरटीओ शैलेश तिवारी और सुनील शर्मा को सियोल में प्रशिक्षण के लिए चयनित किया गया है। ये अधिकारी शहरी परिवहन योजना के तहत क्षमता विकास कार्यإ के अन्तर्गत कुशल एवं सतत सिटी बस सेवा का प्रशिक्षण लेंगे। इस संबंध में प्रशिक्षण हेतु भारत सरकार से अनुमोदन प्रदान करने का अनुरोध किया गया है।
Next Post

सरकारी स्कूलों में घटती छात्र संख्या चिंताजनक

नीरज उत्तराखंडी पुरोला। केंद्र व राज्य सरकार स्कूलों में शिक्षा का स्तर सुधारने और छात्र संख्या बढ़ाने को लेकर लाख दावे किए जा रहे हो, लेकिन इसकी जमीनी हकीकत कुछ ओर ही है। आंकड़ों पर नजर दौड़ाए तो सरकारी विद्यालय […]
IMG 20190914 WA0012

यह भी पढ़े