उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसा ( Almora bus accident) : अल्मोड़ा में बस गहरी खाई में गिरी, 30 से ज्यादा यात्रियों की मौत, पौड़ी व अल्मोड़ा के एआरटीओ प्रवर्तन निलंबित

admin
a

उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसा ( Almora bus accident) : अल्मोड़ा में बस गहरी खाई में गिरी, 30 से ज्यादा यात्रियों की मौत, पौड़ी व अल्मोड़ा के एआरटीओ प्रवर्तन निलंबित

  • सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी और अल्मोड़ा के संबंधित क्षेत्र के एआरटीओ प्रवर्तन को निलंबित करने के निर्देश दिए
  • सीएम ने मृतक परिजनों को 4-4 लाख रुपये और घायलों को 1-1 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए
  • आयुक्त कुमाऊं मंडल को घटना की मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश दिए

अल्मोड़ा/मुख्यधारा

उत्तराखंड में सोमवार सुबह एक दुखद सड़क हादसा हो गया। अल्मोड़ा में सुबह 8 बजे एक यात्री बस गहरी खाई में गिर गई। इस दुखद सड़क हादसे में 30 से ज्यादा यात्रियों की मौत हो गई है। हादसा अल्मोड़ा में कूपी के पास हुआ। बस में 42 यात्री सवार थे। पुलिस के मुताबिक, मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। कई की हालत गंभीर हैं। रेस्क्यू पूरा होने के बाद मृतकों की सही संख्या का पता चल पाएगा।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अल्मोड़ा में बस हादसे पर सचिव आपदा प्रबंधन,आयुक्त कुमाऊँ मंडल और डीएम अल्मोड़ा से फोन पर बात कर घटना की जानकारी ली और बचाव और राहत कार्य तेजी से चलाने के निर्देश दिए। एसडीआरएफ के साथ ही एनडीआरएफ की टीम भी घटना स्थल पर पहुँच गई हैं। रेस्क्यू और बचाव कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें : Kedarnath Dham : ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग श्री केदारनाथ धाम के कपाट जय बाबा केदार के जयघोष के साथ शीतकाल के लिए हुए बंद

बस किनाथ से रामनगर जा रही थी। ज्यादातर स्थानीय लोग सवार थे। कूपी के पास बस अनियंत्रित हो गई। पलटी खाते हुए करीब 150 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस सड़क हादसे में गहरा दुख जताया है। सीएम धामी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- जनपद अल्मोड़ा के मार्चुला में हुई दुर्भाग्यपूर्ण बस दुर्घटना में यात्रियों के हताहत होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ।

जिला प्रशासन को तेजी के साथ राहत एवं बचाव अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि अगर घायलों को एयरलिफ्ट की जरूरत पड़े तो उसे किया जाए।

यह भी पढ़ें : केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने जारी की अपने स्टार प्रचारकों की सूची, यह नेता करेंगे प्रचार

Next Post

अल्मोड़ा बस हादसे पर स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने जताई संवेदना, घायलों को एयर लिफ्ट कर पहुंचाया जा रहा एम्स

अल्मोड़ा बस हादसे पर स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने जताई संवेदना, घायलों को एयर लिफ्ट कर पहुंचाया जा रहा एम्स कहा, घायलों को एयर लिफ्ट कर पहुंचाया जा रहा एम्स ऋषिकेश देहरादून/मुख्यधारा सूबे के स्वास्थ्य मंत्री व अल्मोड़ा […]
a 1 1

यह भी पढ़े