देहरादून/मुख्यधारा
ग्राफिक एरा पर्वतीय विश्वविद्यालय में पत्रकारिता विभाग के इंडक्शन के पहले दिन टाइम्स नाउ के सीनियर स्पेशल कॉरस्पॉडेंट रवि वैश्य ने कहा कि एक अच्छे पत्रकार को अपने अंदर की जिज्ञासा को कभी मरने नहीं देना चाहिए। जिज्ञासाओं को मार दिया जाए तो इससे पत्रकार की खोजने की प्रवृत्ति कम हो जाती है। पत्रकार पर्दे के सामने की चीजों के बजाय पर्दे के पीछे की खबरों को ढूंढता है। उन्होंने कहा कि एक अच्छा पत्रकार ‘नोज फॉर न्यूज’ रखता है और हमेशा ओरिजिनल रिपोर्ट ही लिखता है।
इंडक्शन प्रोग्राम के दूसरे दिन आज स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट रोहित जुगलान ने कहा कि पत्रकारिता में सफल होने के लिए मल्टीटास्किंग होना जरूरी है। अपने फील्ड के अनुभवों को साझा करते हुए उन्होंने कहा कि आज जर्नलिज्म में सफल होने के लिए जरूरी है कि हम मल्टीटास्कर बने। देश के दो प्रमुख टीवी न्यूज चैनल्स के अपने कार्यकालों का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि आज एक अच्छा टीवी जर्नलिस्ट बनने के लिए जरूरी है कि अच्छी रिपोर्टिंग के साथ-साथ वीडियोग्राफी, प्रोडक्शन, ग्राफिक्स और टाइपिंग जैसे क्षेत्रों में भी अच्छी कमांड हो।
उन्होंने कहा कि इंटरनेट और डिजिटल जर्नलिज्म के इस दौर में आज पत्रकारों को जैक ऑफ ऑल बनना जरूरी है। 2014 बैच के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के छात्र, रोहित ने छात्र-छात्राओं के साथ अपने ग्राफिक एरा में गुजरे दिनों की कुछ यादें भी साझा की।
कार्यक्रम में ग्राफिक एरा के डायरेक्टर इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोफेसर डॉक्टर सुभाष गुप्ता, विभागाध्यक्ष विक्रम रौतेला, फैकल्टी मेंबर्स और छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
यह भी पढें : पर्यटन स्वरोजगार योजना में 25 लाभार्थियों को 57.75 लाख की धनराशि की स्वीकृत
यह भी पढें : बड़ी खबर : हरिद्वार में होगा प्रदेश स्तरीय किसान भवन का निर्माण
यह भी पढें : सियासत : आम आदमी पार्टी के 29 पदाधिकारियों सहित 75 कार्यकर्ता हुए भाजपा में शामिल
यह भी पढें :Breaking : PWD में बंपर तबादले। पढें पूरी सूची
यह भी पढें :निर्धारित समय के बाद रात्रि में शटर के नीचे से शराब बेचने का वीडियो वायरल