Header banner

दु:खद खबर: यहां खाई में गिरी कार, एक की मौत, 3 घायल

admin
FB IMG 1638463683321

मित्र पुलिस ने निभाया मानवता का धर्म, 400 मीटर गहरी खाई से घायलों को सकुशल निकाला

पौड़ी/मुख्यधारा

पौड़ी जनपद से दुखद खबर सामने आ रही है, यहां एक कार पौड़ी से देहरादून जाते वक्त खाई में जा गिरी। जिससे उसमें सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 3 अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

पौड़ी गढ़वाल की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कु0 पी0. रेणुका देवी द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत होने वाली किसी भी आपदा/दुर्घटना सम्बन्धी घटना घटित होने पर तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी कड़ी में आज 2 दिसंबर को डीसीआर के माध्यम से कोतवाली पौड़ी को सूचना प्राप्त हुयी कि एक वाहन मारुति अल्टो कार नंबर UK 12C-0580 अगरोड़ा पौड़ी होते हुये देहरादून जा रही थी। जो घुडदौडी चौक से करीब 150 मीटर पहले र अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 400 मीटर नीचे खाई में गिर गयी है।

उक्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही कर प्रभारी निरीक्षक विनोद सिंह गुसाई मय पुलिस टीम के राहत एवं बचाव उपकरणों के साथ मौके पर पहुँचे तथा स्थानीय लोगों की सहायता से घायल को रेस्क्यू कर सड़क तक लाया गया। उसके पश्चात घायलों को 108 की मदद से जिला चिकित्सालय पौड़ी भेजा गया। उक्त वाहन में चार लोग सवार थे। जिसमें से दो लोग गंभीर रूप से घायल तथा दो साधारण घायल थे। जिला अस्पताल पौड़ी पहुंचने पर सुरजीत पुत्र जीवानंद निवासी ग्राम सिल्डी पट्टी कपोल्स्यू पौड़ी (वाहन चालक) को चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित किया गया, जबकि शेष घायलों का उपचार जिला अस्पताल पौड़ी में चल रहा है।

घायलों के नाम
• धनंजय नैथानी निवासी ग्राम जांक निकट अरोड़ा पट्टी कपोल्स्यू पौड़ी, जनपद पौड़ी गढ़वाल।
• सोनी पुत्री सुरजीत निवासी ग्राम सिल्डी, पट्टी कपोल्स्यू पौड़ी, जनपद पौड़ी गढ़वाल ।
•  सुमन देवी पत्नी सुरजीत निवासी ग्राम सिल्डी, पट्टी कपोल्स्यू पौड़ी, जनपद पौड़ी गढ़वाल।

मृतक का नाम पताः-
• सुरजीत पुत्र जीवानंद निवासी ग्राम सिल्डी पट्टी कपोल्स्यू पौड़ी, जनपद पौड़ी गढ़वाल (वाहन चालक)
पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक श्री विनोद सिंह गुँसाई, उपनिरीक्षक सुनील रावत, आरक्षी सुमित जुयाल, आरक्षी रणजीत भण्डारी व आरक्षी विनोद शामिल थे।

Next Post

रिवर राफ्टिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम में अलकनंदा एवं गंगा नदी पर राफ्टिंग करते हुए व्यासघाट पहुंचे सभी प्रतिभागी

पौड़ी/मुख्यधारा पौड़ी जनपद में जिला पर्यटन विकास विभाग के तत्वाधान में 5 दिवसीय रिवर राफ्टिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम के तीसरा दिन सभी प्रतिभागी अलकनंदा नदी एवं गंगा नदी पर राफ्टिंग करते हुए व्यास घाट पहुंचे। जहाँ जिला पर्यटन विकास अधिकारी खुशाल […]
1638501797048

यह भी पढ़े