Header banner

बड़ी खबर: केंद्र सरकार का सैटरडे गिफ्ट : पेट्रोल-डीजल (petrol-diesel) से घटाई एक्साइज ड्यूटी, अब यह हुए नए रेट, मिली राहत

admin
IMG 20220521 WA0025

न्यूज डेस्क 

शुक्रवार देर रात सीएनजी के दामों में 2 रुपए प्रति लीटर वृद्धि की गई थी। इसके साथ एलपीजी सिलेंडर के दामों में भी वृद्धि की गई थी ‌। शनिवार शाम 7 बजे केंद्र सरकार ने महंगाई से कुछ राहत दे दी।

केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल (petrol-diesel) से एक्साइज ड्यूटी हटा दी है। इससे पेट्रोल 9.50 रुपए और डीजल 7 रुपए प्रति लीटर सस्ता होगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इसकी जानकारी दी है। नए रेट आज रात 12 बजे से लागू होंगे।

पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को महंगाई से राहत दिलाने के लिए राज्यों को एक्साइज ड्यूटी कम करने की सलाह दी थी। ईंधन के अलावा सरकार ने महंगे गैस सिलेंडर खरीदने वालों को भी राहत दी है और उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 200 रुपये प्रति गैस सिलेंडर की सब्सिडी देने का फैसला किया है।

इसका एलान करते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा कि हम प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के 9 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को 200 रुपये प्रति गैस सिलेंडर (12 सिलेंडर तक) की सब्सिडी देंगे। इससे हमारी माताओं और बहनों को मदद मिलेगी।

निर्मला सीतारमण ने ट्वीट कर कहा है कि जब से केंद्र में पीएम मोदी की सरकार आई है, हम गरीबों के कल्याण के लिए काम कर रहे हैं। हमने गरीबों और मध्यम वर्ग की मदद के लिए कुछ कदम उठाए हैं। इसका नतीजा ये निकला है कि हमारे कार्यकाल में औसत महंगाई पिछली सरकार से कम ही रही है।

बता दें कि सरकार के इस फैसले से सरकारी खजाने पर करीब 1 लाख करोड़ रुपये सालाना का बोझ पड़ेगा।

Next Post

chardham yatra: यमुनोत्री (yamunotri) मार्ग पर कल से सड़क की सुरक्षा दीवार गिरने से हजारों तीर्थयात्री फंसे

उत्तरकाशी। चार धाम मार्ग पर श्रद्धालुओं के लिए परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है। उत्तराखंड के यमुनोत्री (yamunotri) मंदिर की ओर जाने वाली सड़क की सुरक्षा दीवार गिरने से शुक्रवार से करीब 10 हजार तीर्थयात्री फंस गए हैं। […]
IMG 20220521 WA0020

यह भी पढ़े