Header banner

श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में विश्व दृष्टि दिवस (World Sight Day) पर लिया अंधतानिवारण का संकल्प

admin
i 1

श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में विश्व दृष्टि दिवस (World Sight Day) पर लिया अंधतानिवारण का संकल्प

देहरादून/मुख्यधारा

श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के नेत्र रोग विभाग में हर साल की भांति इस वर्ष भी विश्व दृष्टि दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। विश्व दृष्टि दिवस पर नेत्र रोग विशेषज्ञों, सहयोगी स्टाफ, मरीजों व उनके तीमारदारों ने एक सुर में अंधता निवारण का संकल्प लिया व जनजागरूकता की मुहिम चलाने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने का प्रण लिया। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के नेत्र विभाग ने विभिन्न माध्यमों से आँखों की देखभाल के विषय में जागरूकता अभियान चलाया।

i 2

नेत्र विभाग की विभागाध्यक्ष डाॅ. तरन्नुम शकील, प्रो. डाॅ. वत्सला वत्स, डाॅ. प्रियंका गुप्ता, डाॅ. मोनिका जैन एवं दिविजा अरोड़ा ने श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूलों की विभिन्न शाखाओं में जाकर छात्र-छात्राओं के बीच आंखों की देखभाल विषय पर जागरूकता व्याख्यान दिए गए।

यह भी पढें : Chardham: उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने किए बदरी-केदार धाम के दर्शन। मंदिर समिति को दिया 5 करोड़ दान, बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने जताया आभार

श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के नेत्र रोग विभाग की प्रमुख डाॅ तरन्नुम शकील ने जानकारी दी कि इस अवसर पर अस्पताल में आयोजित निःशुल्क नेत्र जाॅच शिविर में 180 मरीजो की निःशुल्क जाॅच की गई। मरीजोे को मोंतियाबिंद के आपरेशन के लिए भर्ती भी किया गया। अस्पताल में आए मरीजो की आँखो की देखभाल हेतु जानकारीपूर्ण वीडियो भी चलाया गया।

डाॅ. तरन्नुम ने आकाशवाणी देहरादून के कार्यक्रम नमस्कार देहरादून के माध्यम से लोगों को बताया धूप में काला चश्मा पहनकर नियमित रूप से आंखों की जाॅच करवाकर लम्बे समय तक कम्प्यूटर स्क्रीन का इस्तमाल न करके , व हरी पत्तेदार सब्जियों खाकर हम अपनी आँखो को स्वस्थ रख सकते हैं।

यह भी पढें : सख्ती : बाहर की दवा लिखने वाले सरकारी अस्पताल (government hospital) के डॉक्टरों को स्वास्थ्य सचिव ने लगाई कड़ी फटकार

Next Post

ऐतिहासिक तपस्या की गवाह देता बालेश्वर मंदिर (Baleshwar Temple)

ऐतिहासिक तपस्या की गवाह देता बालेश्वर मंदिर (Baleshwar Temple) डॉ० हरीश चन्द्र अन्डोला उत्तराखंड के नाम का जिक्र आते ही इसकी वादियों की खूबसूरती आंखों के सामने आ जाती है।अपनी प्राकृतिक सुंदरता से सभी का दिल हरने वाले उत्तराखंड में […]
b 1 2

यह भी पढ़े