मानसखंड कॉरिडोर(Manaskhand Corridor) को पहचान दिलाने पिथौरागढ़ जा सकते हैं पीएम मोदी (PM Modi) - Mukhyadhara

मानसखंड कॉरिडोर(Manaskhand Corridor) को पहचान दिलाने पिथौरागढ़ जा सकते हैं पीएम मोदी (PM Modi)

admin
modi1111111111111111
PM addresses the inaugural ceremony of ‘Kalam no Carnival’ Book Fair organised by Navbharat Sahitya Mandir, via video message in Ahmedabad, Gujarat on September 08, 2022.

मानसखंड कॉरिडोर(Manaskhand Corridor) को पहचान दिलाने पिथौरागढ़ जा सकते हैं पीएम मोदी (PM Modi)

मुख्यधारा

कुमाऊं के प्रसिद्ध तीर्थस्थलों को नई पहचान दिलाने के लिए बनाया जा रहा मानसखंड कॉरिडोर चारधाम यात्रा से जुड़ेगा। इस कॉरिडोर को नई पहचान दिलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुलाए जाएंगे। मोदी पिथौरागढ़ स्थित नारायण आश्रम में प्रवास कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री से इन स्थलों में प्रवास करने का अनुरोध करेंगे। यह बात सही है कि इन स्थलों की पहले से ही पहचान है। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब मायावती आश्रम और नारायण आश्रम में प्रवास करेंगे, तो वे विश्व के नक्शे पर चमकेंगे।
साथ ही मुख्यमंत्री ने बताया कि स्वदेश दर्शन योजना में माणा और नारायण आश्रम शामिल हैं। इस योजना के तहत इन दोनों स्थलों में विकास कार्य होंगे। इन पर करीब 200 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

मीडिया कर्मियों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री का सीमांत क्षेत्रों के प्रति विशेष लगाव है। ऐसे गांव उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता में है। उन्होंने अंतिम गांव को पहला गांव का माना है। हाल ही में वह माणा क्षेत्र में आए थे। उनके वहां आने से माणा क्षेत्र को नई पहचान मिली।

हम चाहते हैं कि प्रधानमंत्री नारायण आश्रम और मायावती आश्रम में प्रवास करें। सरकार मानसखंड कॉरिडोर बना रही है। कैलाश यात्रा का मार्ग भी तैयार हो रहा है। मंशा है कि चारधाम यात्रा पर जो यात्री आएं वे मानसखंड गलियारा में शामिल तीर्थस्थलों में भी जाएं।

Next Post

गुजरात (Gujarat) में भाजपा रिकॉर्ड जीत की ओर, हिमाचल में बाजी कांग्रेस के 'हाथ', दोनों राज्यों में आप की उम्मीदों पर फिरा पानी

गुजरात (Gujarat) में भाजपा रिकॉर्ड जीत की ओर, हिमाचल में बाजी कांग्रेस के ‘हाथ’, दोनों राज्यों में आप की उम्मीदों पर फिरा पानी पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के गृह राज्य में भाजपा सातवीं बार बनाने जा रही सरकार, […]
eleeeee

यह भी पढ़े