तीसरे कार्यकाल के बाद पीएम मोदी आज पहली बार विदेश दौरे पर होंगे रवाना, इस देश में होने जा रहे जी-7 शिखर सम्मेलन में होंगे शामिल
मुख्यधारा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज इटली दौरे के लिए रवाना होंगे। तीसरे कार्यकाल के बाद यह पीएम मोदी का पहला विदेश दौरा होगा। इटली के अपुलिया क्षेत्र के बोर्गो एग्नाजिया के आलीशान रिसॉर्ट में 13 से 15 जून तक आयोजित होने वाले जी-7 शिखर सम्मेलन में यूक्रेन में चल रहे युद्ध और गाजा में संघर्ष का मुद्दा छाया रहने की संभावना है।
शिखर सम्मेलन में भारत की यह 11वीं और पीएम मोदी की लगातार पांचवीं भागीदारी होगी। प्रधानमंत्री आउटरीच सत्र में शामिल होंगे।
सम्मेलन से अलग, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जी7 देशों के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठके करने की संभावना है। विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने नई दिल्ली में बताया कि शुक्रवार को होने वाले सम्मेलन में भारत को एक आउटरीच देश के रूप में आमंत्रित किया गया है।
उन्होंने कहा कि यह यात्रा भारत और ग्लोबल साउथ के लिए महत्वपूर्ण मुद्दों पर सम्मेलन में विश्व नेताओं के साथ जुड़ने का अवसर होगा।क्वात्रा ने कहा कि मोदी के इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के साथ द्विपक्षीय बैठक करने की उम्मीद है।
उन्होंने कहा, बैठक में दोनों प्रधानमंत्रियों द्वारा द्विपक्षीय संबंधों के संपूर्ण पहलुओं की समीक्षा करने तथा अगले कदमों के लिए दिशा-निर्देश देने की उम्मीद है।
मोदी के कुछ अन्य नेताओं के साथ भी द्विपक्षीय बैठकें करने की संभावना है। यह पूछे जाने पर कि क्या प्रधानमंत्री यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के साथ कोई द्विपक्षीय बैठक करेंगे, क्वात्रा ने सीधा जवाब नहीं दिया और कहा कि मोदी का कार्यक्रम अभी तय किया जा रहा है। जी 7 विश्व की सात उन्नत अर्थव्यवस्थाओं का समूह है, जिसमें अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, इटली, जर्मनी, कनाडा और जापान शामिल हैं।
शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले शीर्ष नेताओं में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो शामिल हैं। पीएम मोदी को अपने नए कार्यकाल के लिए योजनाओं पर चर्चा करने के लिए कई नेताओं से मिलने का अवसर मिलेगा। वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक जैसे कई नेता अगले कुछ महीनों में चुनावों का सामना करेंगे। वहीं इटली, जर्मनी और फ्रांस जैसे देशों में रविवार को यूरोपीय संसद के चुनाव हैं।
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इटली दौरे से ठीक पहले खालिस्तान समर्थकों ने ब्रिंदिसी शहर में महात्मा गांधी की मूर्ति तोड़ दी। उन्होंने मूर्ति के नीचे खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर का नाम भी लिख दिया। बाद में मूर्ति को साफ किया गया। भारत के विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने इस मामले की इटली सरकार के अधिकारियों से शिकायत की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम मोदी इस मूर्ति का अनावरण करने वाले थे।