Header banner

सोशल मीडिया पर युवती की अश्लील वीडियो वायरल करने के मामले में पुलिस ने एक अभियुक्त को गुजरात से किया गिरफ्तार

admin
c 1 8

सोशल मीडिया पर युवती की अश्लील वीडियो वायरल करने के मामले में पुलिस ने एक अभियुक्त को गुजरात से किया गिरफ्तार

नीरज उत्तराखंडी/उत्तरकाशी

सोशल मीडिया पर युवती की अश्लील वीडियो व फोटोग्राफ वायरल करने के मामले में पुलिस ने एक अभियुक्त को गुजरात से किया गिरफ्तार।

सोशल मीडिया पर एक युवती की अश्लील वीडियो व फोटोग्राफ्स वायरल करने के मामले में जुलाई 2024 में थाना पुरोला में पुलिस ने पीडिता की तहरीर के आधार पर दो व्यक्तियों के विरुद्ध 67 IT Act में मुकदमा दर्ज किया गया था।

पुलिस अधीक्षक ने मामले की विवेचना प्रभारी निरीक्षक धरासू दिनेश कुमार सौंपी है। मामले में पुलिस ने एक विधि विवादित किशोर को पूर्व में ही संरक्षण में लेकर बाल सुधार गृह दाखिल किया गया था।

यह भी पढ़ें : जनमानस से लैंड फ्रॉड व जलमग्न श्रेणी की भूमि पर अवैध कब्जा करने के प्रयासों को किया जाए विफल : DM बंसल

साक्ष्य संकलन व बयानों के आधार पर प्रकरण में धारा 67 IT Act की हटाकर धारा 376 IPC व 67(A) IT Act की बढोतरी की गई।

प्रकरण में बनासकांठा गुजरात निवासी एक अन्य अभियुक्त ठाकुर कीर्ति भाई वांछित चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा संभावित क्षेत्रों में दबिश दी गयी, अभियुक्त शातिर प्रवृत्ति का होने के कारण लगातार गिरफ्तारी से बच रहा था।

न्यायिक मजिस्ट्रेट पुरोला ने अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए गैर जमानती वारण्ट जारी किया था। जिसके क्रम में प्रभारी निरीक्षक धरासू दिनेश कुमार ने सीडीआर अवलोकन, लोकेशन एवं सुरागरसी पतारसी करते हुए पुलिस टीम के साथ दबिश देकर अभियुक्त ठाकुर कीर्ति भाई को उसके निवास स्थान वरसडा थाना थरा जिला बनासकांठा गुजरात से गिरफ्तार किया गया।

न्यायालय सिहोरी जिला बनासकांठा गुजरात से अभियुक्त का तीन दिन का ट्राजिट रिमाण्ड लिया गया, अभियुक्त को आज न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें : धर्म छिपा कर की हिंदू युवती से शादी के मामले पर महिला आयोग की अध्यक्ष ने दिखाई सख्ती, कड़ी कार्रवाई के निर्देश

गिरफ्तार अभियुक्त- ठाकुर कीर्ति भाई पुत्र रणछोड़ भाई निवासी वरसडा थाना थरा जिला बनासकांठा गुजरात

पुलिस टीम

1- दिनेश कुमार- प्रभारी निरीक्षक धरासू
2- अ0उ0नि0 शंकर सिंह
3- कानि0 नीरज कुमार
4- कानि0 अनिल तोमर-एसओजी यमुना वैली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ग्राफिक एरा के विशेषज्ञ दे रहे आर्किड फार्मिंग की ट्रेनिंग

ग्राफिक एरा के विशेषज्ञ दे रहे आर्किड फार्मिंग की ट्रेनिंग देहरादून/मुख्यधारा ग्राफिक एरा के विशेषज्ञ महिलाओं को आर्किड उत्पादन की ट्रेनिंग दे रहे हैं। यह ट्रेनिंग आज ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में शुरू हो गई। इस ट्रेनिंग में राज्य के […]
g 1 4

यह भी पढ़े