Investor Summit : देहरादून में इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियां अंतिम चरणों में, पीएम मोदी करेंगे उदघाटन, देश के नामचीन उद्योगपति होंगे शामिल

admin
p 1 4

Investor Summit : देहरादून में इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियां अंतिम चरणों में, पीएम मोदी करेंगे उदघाटन, देश के नामचीन उद्योगपति होंगे शामिल

देहरादून/मुख्यधारा

8 एवं 9 दिसंबर 2023 को राजधानी देहरादून एफआरआई में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए तैयारियां अंतिम चरणों में हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद हर एक चीज का बारीकी से निरीक्षण कर रहे हैं। यह पहला मौका होगा जब राजधानी देहरादून में एक साथ देश के नामचीन उद्योगपतियों का जमघट लगने जा रहा है।

8 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्लोबल इन्वेस्टर सबमिट का उद्घाटन करेंगे। इस मौके पर 30 देश के एंबेसडर भी मौजूद रहने वाले हैं। वहीं कई देशों के नागरिक भी इस ग्लोबल इन्वेस्टर सबमिट में भाग लेंगे, वहीं देश के कई बड़े नामचीन उद्योगपतियों के साथ-साथ विदेश की भी कई उद्योगपति इस ग्लोबल इन्वेस्टर सबमिट में भाग लेने वाले हैं।

यह भी पढें : डेस्टिनेशन उत्तराखण्ड एनर्जी कॉन्क्लेव (Uttarakhand Energy Conclave) में मुख्यमंत्री की उपस्थिति में हुए 40 हजार करोड़ से अधिक के एमओयू

लगभग 10000 मेहमानों की व्यवस्था उत्तराखंड फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट एफ आर आई में की गई है। ग्लोबल इन्वेस्टर सबमिट का उद्घाटन करने पहुंच रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए खासतौर पर इस बार उनके दैनिक आहार के साथ-साथ उत्तराखंड के पौष्टिक आहारों को भी उनके सामने पेश किया जाएगा। वहीं प्रधानमंत्री के स्वागत में हेलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक 1000 लोगों की मानव श्रृंखला बनाई जाएगी।

उद्घाटन सत्र में बड़े उद्योगपतियों का संबोधन होगा। शिखर सम्मेलन में दुनिया भर से हजारों निवेशक और प्रतिनिधि भाग लेंगे। इसमें केंद्रीय मंत्रियों, विभिन्न देशों के राजदूतों के साथ-साथ प्रमुख उद्योगपतियों सहित अन्य लोग भाग लेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दौरान मुकेश अंबानी, गौतम अडानी, संजीव पुरी, सज्जन जिंदल, बाबा रामदेव चरणजीत बनर्जी संबोधित करेंगे।

यह भी पढें : मोदी सरकार के विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ को द्वारीखाल प्रमुख महेंद्र राणा (Mahendra Rana) ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि, हमने शुरू से ये सोचा था कि राज्य में बड़ा निवेश आएगा। निवेश सिर्फ MoU पर हस्ताक्षर तक ही सीमित नहीं रहेगा, बल्कि ये आगे भी बढ़ेगा। हम निवेशकों के साथ अब तक 2.5 लाख करोड़ रुपए के MoU पर हस्ताक्षर कर चुके हैं और प्रस्ताव आए हैं, 7 दिसंबर तक और MoU पर हस्ताक्षर होंगे। इस समिट से निवेश और व्यापार बढ़ेगा।

उत्तराखंड आने वाले तमाम मेहमानों के लिए व्यवस्थाएं शुरू कर दी गई है। इसको लेकर खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार सभी कार्यक्रमों पर नजर बनाए हुए हैं और कार्यक्रम स्थल का दौर लगातार कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन निवेश उद्योगों में रोजगार की अधिक संभावना है, उन्हें राज्य सरकार द्वारा सर्वाेच्च नैतिकता दी जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करने का प्रयास कर रही है कि प्रदेश में युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर मिलें।

यह भी पढें : माल्टा को नहीं मिला उत्तराखंड में बाजार

सीएम धामी ने कहा कि निश्चित रूप से इस सम्मेलन से राज्य में निवेश और प्रदेश की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

Next Post

उत्तराखंड में केवल रामनगर की रोज सेंटेड प्रजाति की लीची (Litchi) को मिला है जीआई टैग

उत्तराखंड में केवल रामनगर की रोज सेंटेड प्रजाति की लीची (Litchi) को मिला है जीआई टैग डॉ. हरीश चन्द्र अन्डोला देहरादून में, जो कभी अपनी लीची के लिए प्रसिद्ध था, गर्मियों का पर्याय माना जाने वाला यह फल इस मौसम […]
i

यह भी पढ़े