"प्राइमरी स्तर पर अंग्रेजी शिक्षण में अभिनव प्रयोग" विषय पर राज्य स्तरीय सेमिनार(seminar)। शैक्षिक वातावरण में होगा सुधार - Mukhyadhara

“प्राइमरी स्तर पर अंग्रेजी शिक्षण में अभिनव प्रयोग” विषय पर राज्य स्तरीय सेमिनार(seminar)। शैक्षिक वातावरण में होगा सुधार

admin
IMG 20220304 WA0018

देहरादून। एससीईआरटी उत्तराखंड द्वारा आमवाला देहरादून में आज अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के सभागार में एक राज्य स्तरीय सेमिनार (seminar) का आयोजन किया गया, जिसका विषय “प्राइमरी स्तर पर अंग्रेजी शिक्षण में अभिनव प्रयोग” था।

सेमिनार में प्रदेश स्तर से 13 जिलों से चयनित शिक्षकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। सेमिनार (seminar) का उद्घाटन निदेशक प्रारंभिक शिक्षा वंदना गर्ब्याल द्वारा किया गया।

IMG 20220304 WA0019

उन्होंने सदन को संबोधित करते हुए कहा कि यह खुशी की बात है कि सेमिनार(seminar) में प्रतिभाग करने वाले अधिकांश शिक्षक सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से आए हैं, जो बधाई के पात्र हैं। इस प्रकार के कार्यकलापों से प्रदेश के शैक्षिक वातावरण में सुधार होगा।

इस अवसर पर गत वर्ष आयोजित किए गए सेमिनार(seminar) में प्रस्तुत शोध पत्रों के संकलन का पुस्तक के रूप में विमोचन किया गया।

सेमिनार को संबोधित करते हुए एससीईआरटी के अपर निदेशक डॉ आरडी शर्मा द्वारा कहा गया कि इस तरह से पुस्तक का विमोचन, जिसका आईएसबीएन नंबर प्राप्त किया गया हो, एससीईआरटी स्तर से प्रथम प्रयास है, जो भविष्य में नवाचारों को समझने में महत्वपूर्ण रूप से काम आएगा।

सेमिनार(seminar) में दून विश्वविद्यालय की एसोसिएट प्रोफेसर चेतना पोखरियाल व महादेवी कन्या पाठशाला स्नातकोत्तर महाविद्यालय से एसोसिएट प्रोफेसर पुनीत सैनी ने पैनलिस्ट की भूमिका का निर्वहन करते हुए सभी प्रतिभागियों को महत्वपूर्ण सुझाव दिए तथा आयोजन पर सभी का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर एससीआरटी के उपनिदेशक आरएस रावत व कार्यक्रम के समन्वयक हेमू बिष्ट ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद किया।

Next Post

बड़ी खबर: तीन लाख रिश्वत मांगने वाला वन क्षेत्राधिकारी निलंबित(ranger suspend)

मुख्यधारा/ऊधमसिंहनगर जनपद ऊधमसिंहनगर में अवैध खनन से जुड़े मामले में रिश्वत मांगने के आरोप में वन क्षेत्राधिकारी को निलंबित(ranger suspend) कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार मामला ऊधमसिंहनगर जिले का है। जहां वन क्षेत्राधिकारी दक्षिणी जसपुर आनंद सिंह रावत […]
forest

यह भी पढ़े