Header banner

कृषि मंत्री बोले : प्रधानमंत्री मोदी का उत्तराखण्ड दौरा (Prime Minister Modi’s visit to Uttarakhand) होगा ऐतिहासिक

admin
j 1 1

कृषि मंत्री बोले : प्रधानमंत्री मोदी का उत्तराखण्ड दौरा (Prime Minister Modi’s visit to Uttarakhand) होगा ऐतिहासिक

हल्द्वानी पहुंचे कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी चार दिवसीय पिथौरागढ़ दौरे को लेकर की प्रेस कॉन्फ्रेंस

हल्द्वानी/मुख्यधारा

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी शुक्रवार को हल्द्वानी में भाजपा जिला कार्यालय पहुंचे। जहां कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने अपने चार दिवसीय पिथौरागढ़ दौरे से लौटने के बाद हल्द्वानी में प्रेस कॉन्फ्रेंस की।

प्रेस वार्ता के दौरान मंत्री गणेश जोशी ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी 12 अक्टूबर को जनपद पिथौरागढ़ के प्रस्तावित दौरे को लेकर उन्होंने पिथौरागढ़, लोहाघाट, जागेश्वर आदि प्रस्तावित स्थानों पर जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ पूरा प्रदेश उनके आगमन को लेकर उत्साहित है।

यह भी पढें : विद्यार्थियों को पर्यटन व हॉस्पिटैलिटी (Tourism and Hospitality) के क्षेत्र में प्रशिक्षण को समग्र शिक्षा उत्तराखण्ड और स्विस एजुकेशन ग्रुप के मध्य एम.ओ.यू.

मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, चंपावत सभी जनपदों में सभी प्रशासनिक तैयारियां पूर्ण हो चुकी है। पार्टी स्तर पर भी कार्यक्रम तय किए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सबसे पहले जागेश्वर, ज्योलिकोंग, आदि कैलाश, पार्वती कुंड, गुंजी में आईटीबीपी के जवानों के साथ मुलाकात सहित पिथौरागढ़ जनपद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 अक्टूबर को करीब दोपहर 02 बजे नैनी सैनी हवाई अड्डा पहुंचेंगे और उसके बाद पिथौरागढ़ के वल्दिया स्टेडियम में विशाल जनसभा को सम्बोधित करेंगे। उनका रात्रि विश्राम मायावती आश्रम में होगा।

यह भी पढें :अल्मोड़ा कार दुर्घटना (Almora car accident) में घायल स्कूली बच्चों का कृषि मंत्री गणेश जोशी ने जाना हाल

उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का उत्तराखण्ड का यह दौरा बेहद महत्वपूर्ण होने वाला है। इस दौरान उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से भी भेंट की। पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा हल्द्वानी पहुंचने पर मंत्री गणेश जोशी का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट, सरकार में दावित्वधारी सुरेश भट्ट सहित अन्य पार्टी पदाधिकारियों उपस्थित रहे।

यह भी पढें : जंगल (Forest) में राजा मर रहे अज्ञात मौत, हाथी-गुलदार का भी पता नहीं

Next Post

इन्वेस्टर समिट के लिए देश-विदेश से विभिन्न औद्यौगिक घरानों के साथ 39 हजार करोड़ के एमओयू साइन (MoU signed) करने पर मंत्री अग्रवाल ने मुख्यमंत्री को दी बधाई

इन्वेस्टर समिट के लिए देश-विदेश से विभिन्न औद्यौगिक घरानों के साथ 39 हजार करोड़ के एमओयू साइन (MoU signed) करने पर मंत्री अग्रवाल ने मुख्यमंत्री को दी बधाई देहरादून/मुख्यधारा कैबिनेट मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने बीती देर शाम को मुख्यमंत्री […]
p 1 9

यह भी पढ़े