सीएचसी मेंं हो रहा प्राथमिक उपचार
नीरज उत्तराखंडी/पुरोला
विषम भौगोलिक परिस्थितियों वाला उत्तराखंड मौसम के लिए जितना मुफीद माना जाता है, उतना ही यहां मौसम का दंश भी झेलना पड़ता है। गर्मियों का मौसम शुरू होते ही यहां आंधी तूफान भी लोगों को खासा परेशान करता है। कई बार आकाशीय बिजली गिरने से भारी नुकसान उठाना पड़ता है तो कभी भारी बरसात में आपदा का दंश झेलना पड़ता है। ऐसे ही आज पुरोला से आपदा(accident) से जुड़ी एक खबर सामने आई है, जहां चल रहे भारी तूफान के कारण एक पेड़ चलती कार में गिर गया, जिससे 3 लोग जख्मी हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हादसा(accident) पुरोला-नौगांव मोटर मार्ग पर चंदेली के पास हुआ, जहां तूफान से गिरे पेड़ की चपेट में आने से कार में सवार तीन लोग घायल हो गये। घायलों को आपातकालीन वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पुरोला लाया गया, जहां उनका प्राथिक उपचार चल रहा है।
घायलों(accident) में सूरज ठाकुर पुत्र हीरालाल, करड़ा थाना पुरोला, शेर बहादुर पुत्र छोटे लाल ग्राम चिल्यों विकासनगर व अजय पुत्र मन बहादुर निवासी विकासनगर शामिल हैं। बताया गया कि तीनों लोग विकासनगर से पुरोला आ रहे थे।
यह भी पढें: बड़ी खबर: यहां कानूनगो को 15 हजार की रिश्वत(rishwat) लेते विजिलेंस ने किया गिरफ्तार
यह भी पढें: बड़ी खबर: उक्रांद नेता सेमवाल(semwal) ने भरी हुंकार। बोले: उत्तराखंड के जल, जंगल, जमीन पर सिर्फ स्थानीय निवासियों का हक