पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल (Durgeshwar Lal) ने अनोखे अंदाज में मनाया जन्मदिन
स्वर्गीय दौलत राम रवांल्टा राजकीय इंटर कालेज नौगांव के विद्यालय भवन निर्माण के लिए विधायक निधि से जारी की 5 लाख की धनराशि
नीरज उत्तराखंडी
दौलत राम रवांल्टा राजकीय इंटर कालेज नौगांव में स्वाधीनता दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शरीक हुए क्षेत्र विधायक दुर्गेश्वर लाल ने विद्यालय के छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों के साथ केक काट कर जन्म दिन मनाया।
जन्मदिन के शुभ अवसर पर वे विद्यालय को एक नायाब तोहफा भी दे गये। तोहफा भी ऐसा की विद्यालय में विद्यार्थियों की समस्या का त्वरित समाधान हो सके।
उन्होंने भवन निर्माण के लिए अपनी विधायक निधि से छात्रों की समस्या को देखते हुए 5 लाख रुपये की धनराशि तत्काल जारी की।
देश के 77वें स्वतंत्रता दिवस पर वि.ख. नौगांव के स्व० दौलत राम रंवाल्टा राजकीय इण्टर कालेज में आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्र विधायक दुर्गेश्वर लाल ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने विद्यालय में ध्वजारोहण कर देश के अमर शहीदों एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन कर कृतज्ञता व्यक्त की।
अपने संबोधन में उन्होंने छात्र- छात्राओं से महापुरुषों एवं अमर वलिदानियों के व्यक्तित्व से प्रेरणा लेने का आवाहन किया।
उन्होंने कहा कि शहीदों के जीवन संघर्षों से प्रेरणा लेना, देश की अखंडता एकता बनायें रखने और कर्तव्यों के प्रति सच्ची लगन व निष्ठा की भावना रखने का संकल्प ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
वहीं अपने जन्मदिन पर उन्होंने विद्यालय की समस्या के समाधान के लिए अपनी विधायक निधि से तत्काल 5 लाख रुपये की धनराशि जारी की। वहीं विद्यालय के उत्कृष्ट छात्रों को पुरस्कृत कर उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष जगह चौहान, मंडल अध्यक्ष संदीप असवाल, आचार्य लोकेश बडोनी,मीना रावत, नरेश राणा ,लोकेश उनियाल ,प्रताप चौहान, कुलदीप चौहान, रमेश रावत ,उमेंद्र आष्टा ,विजय रावत, सूरत पवार, अजीत पाल रावत जी,कृष्ण राणा, सुदेश बडोनी, देव बडोनी ,मनीष राणा ,प्रदीप रावत ,अंकित आर्य मोहन आर्य पीटी अध्यक्ष मनोज कुमार, प्रधानाचार्य, खंड शिक्षा अधिकारी आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।