बड़ी खबर : पूर्व सीएम हरीश रावत इस मामले में हुए गिरफ्तार

admin

देहरादून/मुख्यधारा

गत दिवस उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई घटना का असर उत्तराखंड में भी देखने को मिला। जहां आज देहरादून के घंटाघर में किसानों व कांग्रेस ने प्रदेश सरकार का विरोध जताते हुए पुतला दहन किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उक्त घटना की कड़ी निंदा करते हुए इसे गुंडागर्दी करार दिया। इस दौरान पूर्व सीएम हरीश रावत ने अपनी गिरफ्तारी दी।

बताते चलें कि गत दिवस लखीमपुर खीरी में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के पुत्र आशीष मिश्रा की कार से प्रदर्शनकारी किसानों को रौंद दिया था। जिसके बाद यहां हिंसा भड़क गई थी और आठ लोगों को जान गंवानी पड़ी।

इस घटना के खिलाफ देहरादून में प्रदर्शन करने वालों में नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, सूर्यकांत धस्माना, गरिमा मेहरा दसौनी सहित भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।

IMG 20211004 WA0003

Next Post

प्रदेश में आने वाले श्रद्धालुओं व पर्यटकों को न हो किसी भी प्रकार की परेशानी : धामी

मोहित घाघट/देहरादून, मुख्यधारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास स्थित कैम्प कार्यालय में चारधाम यात्रा की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिये कि यह सुनिश्चित किया जाय प्रदेश में आने वाले श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों को किसी भी प्रकार […]
cm dhami

यह भी पढ़े