Header banner

बारिश का अलर्ट : दक्षिण से लेकर उत्तर भारत तक बादल छाए, मानसून जाते-जाते जमकर बरस रहे, भारी बारिश कई राज्यों में बनी आफत, मुंबई में बुरा हाल

admin
b 1 23

बारिश का अलर्ट : दक्षिण से लेकर उत्तर भारत तक बादल छाए, मानसून जाते-जाते जमकर बरस रहे, भारी बारिश कई राज्यों में बनी आफत, मुंबई में बुरा हाल

मुख्यधारा डेस्क

एक बार फिर पूरे देश के अधिकांश राज्यों में बादल छाए हुए हैं और बारिशनुमा जैसा मौसम हो गया है।

मैदान से लेकर पहाड़ तक बुधवार से बारिश का सिलसिला शुरू हुआ जो गुरुवार को भी जारी है। बारिश होने से तापमान में भी बेहद कमी आई है। चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली है। देश के अधिकांश राज्यों में अगले तीन-चार दिनों तक ऐसे ही मौसम बना रहेगा। मौसम विभाग ने राजधानी दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, उत्तराखंड, हिमाचल यूपी मध्य प्रदेश समिति राज्यों में भारी-बारिश का अनुमान जारी किया है।

b 1 22

यह भी पढ़ें : उत्तराखण्ड में मिलावटी देशी घी और मक्खन बेचने वालों के खिलाफ प्रदेशभर में छापेमारी अभियान शुरू

वहीं, महाराष्ट्र के विदर्भ, छत्तीसगढ़, गंगा से सटे पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और कर्नाटक में 7 सेमी बारिश का अनुमान है। उधर, पूर्वी और उत्तर-पूर्वी भारत की बात करें, तो अगले 7 दिन तक पश्चिम बंगाल और सिक्किम में हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

इसके अलावा 25, 26 और 27 सितंबर को बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा में हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट है। बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है। इसके चलते मौसम विभाग ने अगले 2-3 दिनों तक पश्चिम बंगाल के 11 जिलों में भारी बारिश का अनुमान जताया है। ओडिशा के 20 जिलों में भारी बारिश का अनुमान जताया गया है। उत्तराखंड में राजधानी देहरादून से लेकर पहाड़ी जिलों में बारिश होने से ठंड बढ़ गई है। उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक मानसून की विदाई भी शुरू हो चुकी है । विदा लेते मानसून जमकर बरस रहे हैं।

b 2 2

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड के घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को बड़ी राहत, मासिक विद्युत उपभोग 100 यूनिट तक विद्युत दरों में 50 प्रतिशत सब्सिडी

दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में आसमान में बादल छाए हुए हैं। दिल्ली में आज आसमान में बादल छाए रहेंगे। साथ ही हल्की बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की भी संभावना है। इस दौरान 25 से 35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं। उत्तर प्रदेश में आज 16 जिलों में भारी बारिश की संभावना है। साथ ही 20 से 30 किमी प्रति घंटा की स्पीड से तेज हवाएं भी चल सकती हैं। उत्तर प्रदेश में आज 16 जिलों में भारी बारिश की संभावना है। साथ ही 20 से 30 किमी प्रति घंटा की स्पीड से तेज हवाएं भी चल सकती हैं। गुरुवार को प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशांबी, मिर्जापुर, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, अमेठी, महराजगंज, जौनपुर, गोरखपुर, सिद्धार्थनगर, सुल्तानपुर, मऊ, बलिया, देवरिया और आसपास के इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट है। राजस्थान में अगले तीन दिन तक कई जगहों पर बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने दो दिन में 22 से ज्यादा जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें : मोरी की बेटी महक ने बिखेरी प्रतिभा की महक, हासिल की ये उपलब्धि

आज के मौसम की बात करें, तो गुरुवार को 11 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। आज चित्तौड़गढ़, कोटा, बांसवाड़ा, बारां, डूंगरपुर, झालावाड़, भीलवाड़ा, बूंदी, राजसमंद, सिरोही और उदयपुर में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने मुंबई में गुरुवार सुबह साढ़े आठ बजे तक अत्यधिक भारी बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त करते हुए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है। जिसके चलते एहतियात के तौर पर मुंबई और उसके उपनगरों में आज स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। लंबे अर्से बाद, बुधवार को मुंबई में भारी बारिश से निचले इलाकों में पानी भर गया। लोकल ट्रेनें रास्ते पर रुक गईं, 14 फ्लाइट डायवर्ट करनी पड़ीं। शाम को 5 घंटे में 100 मिमी से अधिक बारिश में गाड़ियां बहने लगीं। बीएमसी ने कहा, ‘छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बीएमसी के अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत सभी स्कूल और कॉलेज गुरुवार को बंद रहेंगे। बीएमसी ने नागरिकों से बहुत अधिक आवश्यक होने पर ही अपने घरों से बाहर निकलने की अपील की है।

यह भी पढ़ें : भ्रष्टाचारियों के लिए काल बना धामी सरकार का 1064 “भ्रष्टाचारमुक्त एप”, 68 भ्रष्टाचारी भेजे जेल

साथ ही यह भी कहा, यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे मौसम की जानकारी लें और उसके अनुसार ही योजना बनाएं। वहीं मौसम विभाग ने 26 और 27 सितंबर केरल, कर्नाटक, तेलंगाना, लक्षदीप और आंध्र प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है। वहीं तमिलनाडु में इस हफ्ते बारिश का अलर्ट भी जारी किया है। इसके चलते इन राज्यों को गर्मी से कुछ हद तक गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विभाग के अनुसार आज छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इसके अलावा गोवा, महाराष्ट्र और गुजरात में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

Next Post

भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण, भारत सरकार (FSSAI) द्वारा उत्तराखण्ड सचिवालय एवं जिला कारागार परिसर, सुद्धोवाला को ईट राईट कैम्पस घोषित किया गया

भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण, भारत सरकार (FSSAI) द्वारा उत्तराखण्ड सचिवालय एवं जिला कारागार परिसर, सुद्धोवाला को ईट राईट कैम्पस घोषित किया गया मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सचिव, सचिवालय प्रशासन एवं महानिरीक्षक जेल को भारत सरकार द्वारा निर्गत […]
r 1 29

यह भी पढ़े