Header banner

ब्रेकिंग: राज्यसभा चुनाव (rajyasabha election) के लिए कांग्रेस के इन नेताओं को मिली नई जिम्मेदारी

admin

मुख्यधारा न्यूज डेस्क 

10 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव (rajyasabha election) के लिए कांग्रेस हाईकमान ने अपने पांच अनुभवी नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी दी है। ‌

राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को उन्होंने बड़ी जिम्मेदारी देते हुए महाराष्ट्र का पर्यवेक्षक बनाया है। खड़गे के अलावा देश के अन्य राज्यों में भी कांग्रेस ने अपने पर्यवेक्षक तैनात कर दिए हैं।

इसी क्रम में पवन कुमार बंसल और टीएस सिंह देव को राजस्थान का पर्यवेक्षक तो वहीं छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजीव शुक्ला को हरियाणा का केंद्रीय पर्यवेक्षक बनाया गया है। इन दिनों कांग्रेस में राज्यसभा चुनावों के लेकर काफी खींचतान मची हुई है। अंतर्कलह का आलम ऐसा है कि हरियाणा कांग्रेस के दो वरिष्ठ नेता एक दूसरे पर मीडिया में तंज कसने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र हुड्डा और पार्टी के नाराज विधायक कुलदीप बिश्नोई एक दूसरे पर लगातार छींटाकशी कर रहे हैं।

शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भूपेंद्र हुड्डा ने कुलदीप बिश्नोई पर जमकर निशाना साधा। हुड्डा ने कहा कि जिनकी अंतरात्मा पार्टी के साथ नहीं है उनको कांग्रेस छोड़ देनी चाहिए तो वहीं बिश्नोई ने खुद को जन्मजात कांग्रेसी बता कर हुड्डा पर पलटवार किया।

IMG 20220605 WA0024

 

यह भी पढें: ब्रेकिंग: इंतजार खत्म, उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा का रिजल्ट (uttarakhand board result) कल शिक्षा मंत्री करेंगे जारी

Next Post

चारधाम यात्रा 2022 : इस बार टूटेगा चारधाम (chardham yatra) आने वाले यात्रियों का पुराना रिकार्ड। एक माह ही दर्शन कर चुके हैं 16 लाख श्रद्धालु। 2019 में आए थे कुल 34 लाख यात्री

देहरादून/मुख्यधारा इस बार चारधाम यात्रा (chardham yatra) पर आने वाले श्रद्धालुओं में गजब का उत्साह देखा जा रहा है। अब तक एक महीने में ही 16 लाख तीर्थयात्री चार धाम के दर्शन कर चुके हैं। सब कुछ ठीक रहा तो […]
chardham yatra

यह भी पढ़े