हल्द्वानी : अस्पताल पहुंचकर मंत्री रेखा आर्या ने जाना घायलों का हाल

admin
rb

हल्द्वानी : अस्पताल पहुंचकर मंत्री रेखा आर्या ने जाना घायलों का हाल

हल्द्वानी/मुख्यधारा

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने बुधवार को हल्द्वानी के डॉक्टर सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचकर भीमताल अल्मोड़ा हाइवे पर हुए बस हादसे के घायलों का हाल-चाल जाना । उन्होंने चिकित्सकों को घायलों को बेहतर और त्वरित इलाज देने के लिए निर्देशित भी किया।

खेल मंत्री रेखा आर्या अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बुधवार को हल्द्वानी में थी और वहां से रुद्रपुर के लिए रवाना होते समय उन्हें इस बस हादसे की सूचना मिली। इसके बाद वे अपना दौरा बीच में रोक कर सीधे राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी के डॉक्टर सुशीला तिवारी चिकित्सालय पहुंची । यहां उन्होंने 10- 12 मरीजों से मिलकर उनका हाल-चाल जाना और उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया । उन्होंने चिकित्सकों की टीम से सभी घायलों का उचित इलाज करने का निर्देश भी दिया।

यह भी पढ़ें : Weather : जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में बर्फबारी जारी, क्रिसमस और नया साल मनाने के लिए पहुंचे सैलानी

मंत्री ने कहा कि घायलों के परिजनों को उनके बारे में तुरंत सूचना और उनकी स्थिति के बारे में अपडेट करने की व्यवस्था भी की जाए। कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि कि हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों और घायलों की प्रति पूरी संवेदना है और सरकार हादसे के पीड़ितों को हर संभव मदद प्रदान कर रही है।

Next Post

खनन की खन-खन पर कानून का हंटर, माफियाओं में खलबली

खनन की खन-खन पर कानून का हंटर, माफियाओं में खलबली कम्पांउडिंग/पेनल्टी के खेल से बाज आएं अधिकारीःडीएम  अवैध खनन, भण्डारण एवं  निर्धारित क्षमता से अधिक खनन एवं परिवहन पर सीधा दर्ज हो बीएनएस में मुकदमा एवं वाहन जब्त।  चंद एक […]
d 1 49

यह भी पढ़े