Header banner

सरदार पटेल की जयंती पर ऋषिकेश महापौर ने किया रन फॉर यूनिटी (run for unity) का आयोजन

admin
a 1 16

सरदार पटेल की जयंती पर ऋषिकेश महापौर ने किया रन फॉर यूनिटी (run for unity) का आयोजन

देश के एकता और अखंडता में सरदार पटेल का अतुलनीय योगदान : अनिता ममगाई

ऋषिकेश/मुख्यधारा

सरदार पटेल की जयंती पर महापौर अनिता ममगाई द्वारा आस्थापथ पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया जिसमें सभी उम्र के लोगों ने बेहद उत्साह के साथ प्रतिभाग किया।

a 2 6

मंगलवार को भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर आयोजित रन फॉर यूनिटी में जबरदस्त जोश,जनून ओर देशभक्ति का जज्बा देखने को मिला। इससे पूर्व महापौर ने गंगा तट त्रिवेणी घाट पर विधिवत पूजा अर्चना कर मोजूद उपस्थिति को स्वच्छता की शपथ दिलाई।

यह भी पढें : Cabinet Meeting : कैबिनेट की बैठक में धामी सरकार ने 30 प्रस्तावों को दी मंजूरी, पर्यटन और शहरी विकास, औद्योगिक विकास समेत कई लिए गए महत्वपूर्ण फैसले

इस दौरान अपने संबोधन में महापौर ने कहा कि देश में स्वच्छता की अलख जगाने के साथ साथ

देश की एकता और अखंडता के लिए सबसे अधिक कार्य सरदार पटेल ने किया।

लौह पुरुष की जंयती पर आयोजित एकता दोड़ में शामिल होने आये लोगों का उत्साह वर्धन करते हुए महापौर ने कहा कि देश के निर्माण में सरदार पटेल की  महत्वपूर्ण भूमिका रही।उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन युवा पीढ़ी को सरदार पटेल के देश के एकता और अखंडता के संदेश से अवगत कराने में सहायक साबित होंगे।

यह भी पढें : Cancer Prevention: श्री महंत इंदिरेश अस्पताल में कैंसर के कारकों और बचाव पर विशेषज्ञों ने दी महत्वपूर्ण जानकारी

इस दौरान विजय बडोनी, पवन शर्मा, गौरव कैंथोला, हैप्पी सेमवाल, रमेश अरोड़ा, अजय कालड़ा, अरविंद किंगर,गुरमीत सिंह, महावीर चमोली ,सुनील चोरसिया,अंकुर, नरेश आदि प्रमुख रूप से मोजूद रहे।

Next Post

प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को द्वारीखाल प्रमुख महेंद्र राणा (Mahendra Rana) ने बांटे ट्रेकसूट

प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को द्वारीखाल प्रमुख महेंद्र राणा (Mahendra Rana) ने बांटे ट्रेकसूट द्वारीखाल/मुख्यधारा राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर अटल आदर्श राजकीय इण्टर कालेज चैलूसैंण में प्रमुख द्वारीखाल महेन्द्र सिंह राणा ने प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को ट्रेकसूट बांटे। आज राष्ट्रीय एकता […]
d 1 17

यह भी पढ़े