Header banner

हुनर: रोहित परिहार (Rohit Parihar) के ‘स्मार्ट पर्स’ अविष्कार ने किया देश को गौरवान्वित

admin
rohit 1

हुनर: रोहित परिहार (Rohit Parihar) के ‘स्मार्ट पर्स’ अविष्कार ने किया देश को गौरवान्वित

harish

डॉ. हरीश चन्द्र अन्डोला

राज्य के होनहार युवा आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। अपनी काबिलियत के दम सफलता के ऊंचे ऊंचे मुकाम हासिल किया है उत्तराखंड राज्य के होनहार युवा आज देश के किसी भी अन्य राज्यों के युवाओं से किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। अब वह चाहे किसी भी प्रकार का क्षेत्र हो उत्तराखंड के युवा अपने पूरे प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। 2023में उत्तराखंड के बागेश्वर के गरूड़ के रहने वाले रोहित परिहार ने भारत का प्रतिनिधित्व कर भारत को प्रथम स्थान दिलाया है स्वर्ण पदक हासिल किया है। रोहित ने एक ऐसे डिवाइस का निर्माण किया है जो महिला सुरक्षा को लेकर काफी लाभकारी साबित होगा महिला सुरक्षा के लिए महिलाओं के साथ हो रही छेड़छाड़ की घटनाओं को काफी मददकार साबित होगा, रोहित ने महिला सुरक्षा के लिए स्मार्ट डिवाइस तैयार किया है।

यह भी पढें : Chamoli accident: चमोली हादसे में हताहत लोगों के परिजनों से मिलकर भावुक हुए सीएम धामी, बोले- दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई

रोहित ने बताया है कि इसके अंदर में स्पाई कैमरा, इमरजेंसी ऑटोमेटिक कॉलिंग, जीपीएस नेवीगेशन जैसे फीचर्स भी दिए गये हैं ,जब कोई महिला घर से बाहर अकेले जाएगी तो पर्स साथ लेकर जा सकती है, अगर कोई महिला असुरक्षित महसूस करती है तो वह तुरंत इस पर समय लगे बटन को दबा सकती है, जिससे महिला के परिजनों और आस पास के पुलिस थानों में ऑटोमेटिक कॉल चली जायेगी, यह ना सिर्फ ऑटोमेटिक कॉल बल्कि उसके साथ साथ असुरक्षित महिला की कैमरा भी लगा हुआ है, जो कि सारी सिचुएशन को रिकॉर्ड कर देगा और परिवार को भेज देगा। रोहित के इस नवाचार ने इंटरनेशनल कंपटीशन 2023 में गोल्ड मैडल जीता है, वर्तमान में वर्तमान रोहित कक्षा 12 वी कॉमर्स के विद्यार्थी हैं, और उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज व्यजूला गरुड़ में पढ़ रहे हैं, रोहित ने बताया कि वह आर्थिक रूप से वंचित परिवार से आते हैं। उनके पिता, प्रकाश सिंह परिहार, शारीरिक श्रम करके परिवार का भरण-पोषण करते हैं, जबकि उनकी माँ, ललिता देवी, एक ग्रहणी हैं। वर्तमान में रोहित अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज वज्यूला गरुड़ बागेश्वर में बारहवीं कक्षा में वाणिज्य की शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।

यह भी पढें : उत्तराखंड: प्राथमिक-माध्यमिक के 8 हजार शिक्षकों की होगी भर्ती (teachers will be recruited) , चतुर्थ श्रेणी के 2500 पदों पर आउटसोर्स से करेंगे भर्ती : डॉ. धन सिंह रावत

बताते चलें कि रोहित अभी 17 वर्ष के है और रोहित ने इससे पहले कई और आविष्कर किये हैं।देश में आए दिन महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार जैसे मामले से जुड़ी कई अपराधों की खबरें सामने आती रहती है। इसमें ज्यादातर वैसा मामला होता है जिसमें महिला अकेली किसी असुरक्षित स्थान पर होती है। लेकिन अब घबराने की बात नहीं है, बागेश्वर के एक छात्र रोहित ने एक ऐसा पर्स बनाया है, जिससे महिलाएं कहीं भी जाए, मुसीबत में होते ही घरवालों को सूचना पहुंच जाएगी। बस पर्स आपके पास होना चाहिए।बागेश्वर के दुरस्त क्षेत्र वज्यूला के 12 वी के छात्र रोहित परिहार ने एक ऐसा पर्स इनव़ेट्‌ किया है जो लड़कियों और महिलाओं के लिए सुरक्षा की दृष्टि से काफ़ी महत्पूर्ण हो सकता है। रोहित के इस स्मार्ट डिवाइस पर्स को इंटरनेशनल वर्चुअल इनोवेशन प्रतियोगिता में पहला स्थान मिला है। इस प्रतियोगिता में रोहित ने पूरे देश का प्रतिनिधित्व किया था इसके अलावा, पर्स एक छोटे मिनी स्पाई कैमरे से लैस है जो घटना का दस्तावेजीकरण कर सकता है और फुटेज को पुलिस या उसके परिवार को भेज सकता है। रोहित के इनोवेशन ने इंटरनेशनल वर्चुअल इनोवेशन कॉम्पिटिशन 2023 में पहला स्थान हासिल किया। उसने इंटरनेशनल वर्चुअल इनोवेशन में शानदार प्रदर्शन कर पहाड़ के साथ ही बागेश्वर का नाम रोशन किया है। रोहित परिहार की इस उपलब्धि पर स्कूल के प्रिंसिपल व प्रवक्ता भी गदगद हैं। उन्होंने रोहित को एक होनहार स्टूडेंट बताया और कहा कि रोहित ने स्कूल, क्षेत्र और पूरे देश को गौरवान्वित किया है।सभी उत्तराखंडवासियों तक पहुंचाया।

(लेखक दून विश्वविद्यालय कार्यरत हैं)

यह भी पढें : उत्तराखंड में व्यापार और मेलों की परंपरा (tradition of fairs)

Next Post

ब्रेकिंग: मुख्यमंत्री ने हरिद्वार (Haridwar) में जलभराव की स्थिति की समीक्षा की, अधिकारियों को निरंतर स्थिति पर नजर रखने के निर्देश

ब्रेकिंग: मुख्यमंत्री ने हरिद्वार (Haridwar) में जलभराव की स्थिति की समीक्षा की, अधिकारियों को निरंतर स्थिति पर नजर रखने के निर्देश जलभराव के कारण फसलों को हुए नुकसान को आकलन करने के दिये निर्देश देहरादून/मुख्यधारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने […]
b 1 9

यह भी पढ़े