ग्रामीण घासी राम बोला मैं भाग्यशाली हूं जिसका सहकारी मिनी बैंक (Sahkari mini bank) में खाता है
देहरादून/मुख्यधारा
चतुर्थ शनिवार का दिन था, सभी बैंक बंद थे, लेकिन पड़ितवाडी सहकारी मिनी बैंक (Sahkari mini bank) में बनियावाला के ग्रामीण घासी राम घबराये हुए प्रवेश करते हैं। उन्होंने सहसपुर के एडीओ और और पंडितवाडी कॉपरेटिव सोसाइटी का इन दिनों व्यवस्था देख रहे पंकज सैनी से पूछा कि सारी जगह बैंक बंद हैं, पत्नी की तबीयत अचानक खराब है। उन्हें हॉस्पिटल में 15000 की जरूरत है।
तत्पश्चात वह अपने खाते से पैसे निकालने पर भाव विभोर होकर बोला कि बहुत भाग्यशाली हूं कि मेरा सहकारी मिनी बैंक में खाता है। उन्हें कर्मचारियों ने हेल्प के साथ हॉस्पिटल में आयुष्मान कार्ड अप्लाई करने का सुझाव भी दिया।
जिला सहायक निबन्धक वीर भान सिंह ने बताया कि देहरादून जनपद में 50 मिनी बैंक हैं। हर बहुद्देशीय सहकारी साधन समिति के बगल में मिनी बैंक है। जब नेशनलाइज्ड बैंक बंद होते हैं या छुट्टी होती है, तब यह मिनी ग्रामीणों के काम आती है, क्योंकि चौथे शनिवार को बैंक बंद होते हैं, लेकिन सहकारी समितियों के अधीन मिनी बैंक बंद नहीं होते हैं।
एडीओ कॉपरेटिव पंकज सैनी ने जनता से अपील की है कि एक जमा खाता अपने नजदीकी सहकारी मिनी बैंक (ग्रामीण बचत केंद्र) में जरूर खुलवाए, ताकि जरूरत पर काम आ सकें।