Header banner

सरकार के फैसले से भड़के एससी-एसटी कर्मचारी, आंदोलन की चेतावनी

admin
sc st karmchari

देहरादून। प्रमोशन से रोक हटाए जाने के फैसले पर एससी-एसटी कर्मचारी भड़क गए हैं। गुरुवार को उत्तराखंड एससी एसटी इंप्लाइज फेडरेशन की देहरादून में एक आपात बैठक हुई, जिसमें सरकार के निर्णय की कड़ी आलोचना की गई।
फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष करम राम ने आरोप लगाया कि सरकार ने एससी-एसटी वर्ग के साथ छल किया है, जिसकी भविष्य में उसे कीमत चुकानी पड़ेगी। सरकार ने दबाव में आकर निर्णय लिया, जबकि सुप्रीम कोर्ट ने सात फरवरी 2020 के आदेश में स्पष्ट कहा था कि सरकार अपने विवेक से प्रमोशन में आरक्षण दे सकती थी।
फेडरेशन द्वारा 22 मार्च को देहरादून में प्रदेश स्तरीय बैठक बुलाई गई है, जिसमें आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी।

Next Post

पेट्रोल पम्पों, गैस एजेंसियों, राजकीय अन्न भण्डारों में रखें सेनिटाइजर : आयुक्त

देहरादून। आयुत्त खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति सुशील कुमार ने कहा कि प्रदेश में समस्त पेट्रोल पम्पों, गैस एजेन्सियों, राजकीय अन्न भण्डारों एवं राशन की दुकानों में साबुन, हैण्डवाश तथा सेनिटाइजर रखवाना सुनिश्चित करें तथा उपस्थित कर्मचारी/व्यत्ति आवश्यकतानुसार मास्क का प्रयोग […]
senitizer

यह भी पढ़े