Header banner

बिग ब्रेकिंग : एक सप्ताह के लिए सचिवालय बंद। घर से ही काम करेंगे कर्मचारी

admin
sec 3

देहरादून। कोरोना वायरस का खौफ उत्तराखंड में इस कदर है कि अब उत्तराखंड सचिवालय समेत प्रदेशभर के सभी विभागों को एक सप्ताह के लिए बंद कर दिया गया है। सचिवालय कर्मी व आवश्यक कामकाज वाले विभागों को छोड़कर एक सप्ताह तक अन्य सभी विभागीय कर्मी अपने घरों से ही सरकारी कामकाज निपटाएंगे।

sec order
बुधवार को मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार सरकारी विभागों में वर्क फ्रॉम होम पॉलिसी अपनाई गई है। आवश्यक सेवाओं वाले विभाग जैसे पुलिस, पेयजल, खाद्य, विद्युत विभागों व सफाई कर्मचारियों को छोड़कर शेष कार्मिकों को अपने घर से कार्य करने की अनुमति दी गई है। हालांकि अति आवश्यक कार्य वाले कार्मिकों को कार्यालय में बुलाया जाएगा। जिससे सचिवालय समेत अन्य विभागों का आवश्यक कामकाज प्रभावित न हो। यह आदेश 19 मार्च से 25 मार्च तक प्रभावी रहेगा।

 

Next Post

खबरदार: 22 से 31 मार्च तक ऋषिकेश से देवप्रयाग तक बंद रहेगा हाइवे

पहाड़ कटान के चलते डायवर्ट रहेगा रूट देहरादून। ऑल वेदर परियोजना के तहत बनाए जा रहे एनएच-58 पर ऋषिकेश से देवप्रयाग के बीच 22 से 31 मार्च तक वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। इस दौरान छोटे वाहन देवप्रयाग-खाड़ी होते हुए […]
totaghati

यह भी पढ़े