जगदीश ग्रामीण
सौंग घाटी(Saung ghati), सकलाना पट्टी, विधानसभा धनोल्टी टिहरी गढ़वाल अक्सर क्षेत्र का विकास न होने से चर्चाओं में बनी रहती है। बारिश ने क्षेत्र के सारे रास्ते बंद कर दिए हैं। भारी बरसात होने के कारण गदेरों का मलवा आवागमन वाले रास्ते पर आ पहुंचा, जो काफी मात्रा में सड़क में फैला है। क्षेत्र के सभी विद्यालयों के अध्यपाक गण ग्रामीणों की सहायता से जान जोखिम में डाल कर नदी नालों को पार कर विद्यालय पहुंच रहे हैं। ऐसे में किसी अनहोनी की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता है।
जब इस क्षेत्र की ऐसी स्थिति है तो अध्यापकों का आधा समय तो पैदल आने-जाने में ही लग जाता है। अगर ऐसी ही स्थिति क्षेत्र में बनी रहेगी तो कैसे बच्चों का भविष्य बनेगा। कई बच्चे रास्ते अधिक खराब होने से स्कूल ही नहीं पहुँच पा रहे हैं।
सड़क बंद होने के कारण क्षेत्रीय वाहन भी पूरे दिन खड़े रहे। किसी ने स्कूल जाना था, किसी ने कॉलेज, किसी ने ड्यूटी तो किसी ने हॉस्पिटल की तरफ जाना था, लेकिन रास्ता बंद होने के कारण ग्रामीण क्षेत्र में ही कैद हो गए। रास्ता बंद होने के कारण क्षेत्र के वाहन देहरादून नहीं पहुंच सके जिससे ग्रामीणों के फल, सब्जियां मंडी तक नहीं पहुंचने के कारण किसानों को बहुत नुकसान उठाना पड़ रहा है।अभी तक क्षेत्र की सुध लेने न स्थानीय विधायक आए न कोई अधिकारी। क्षेत्र के कई भागों में मलवा आने से बहुत परेशानी हो रही है। ग्रामीणों की फसल बर्बाद हो गयी है।
ग्राम पंचायत घुड़साल गांव के ग्रामीणों का कहना है कि आजादी के अमृत महोत्सव में हमें यह क्षेत्र को पीड़ा देने वाला तोहफा मिल रहा है। सिंचाई विभाग वाले क्षेत्र की समस्याओं को नजरअंदाज करते हैं।
शासन-प्रशासन कुंभकरण की नींद सो रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी सौंग बांध परियोजना के संबंध में कुछ भी चर्चा नहीं कर रहे हैं। ऐसे में सौंग घाटी क्षेत्र पिछड़ता जा रहा है। ग्रामीणों को बहुत परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं।
घुड़साल गांव के ग्रामीणों और युवाओं का कहना है कि सरकार इस क्षेत्र पर जल्द से जल्द ध्यान देकर विकास कार्यों को गति दे अन्यथा क्षेत्रीय युवा उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
- यदि आपके क्षेत्र में भी जनहित से जुड़ी इस तरह की समस्याएं है तो मुख्यधारा के व्हाट्सएप नंबर 94583 88052 पर पूरी डिटेल फोटो सहित भेजें।
यह भी पढें : ब्रेकिंग Uttarakhand : प्रधानाचार्यों के अतिरिक्त प्रभार हुए निरस्त, देखें आदेश
यह भी पढें : ब्रेकिंग : इन पुलिस उपाधीक्षकों का हुआ स्थानांतरण, देखें सूची