ब्रेकिंग: गौरी गंगा नदी एवं फीका बैराज, जसपुर के बढ़ते जल स्तर को देख राज्य आपातकालीन केंद्र देहरादून (State Emergency Center Dehradun) ने किया ये निर्देश जारी
देहरादून/मुख्यधारा
वर्षा के कारण गौरी गंगा नदी (बंगापानी, पिथौरागढ़) एवं फीका बैराज, जसपुर के जल स्तर में हो रही वृद्धि की संभावना को देखते हुए सावधानी बरतने के सम्बन्ध में आपातकालीन परिचालन केन्द्र, उत्तराखण्ड देहरादून ने दिशा निर्देश जारी किए हैं। इस संबंध में पिथौरा गाड़ियों उधमसिंहनगर जनपद को पत्र प्रेषित किया गया है।
डयूटी ऑफिसर/ अनु सचिव, राज्य आपातकालीन परिचालन केन्द्र, उत्तराखण्ड देहरादून सतेन्द्र बर्मन द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार वर्षा के कारण गौरी गंगा नदी (बंगापानी, पिथौरागढ़) एवं फीका बैराज, जसपुर के जल स्तर में हो रही वृद्धि की संभावना को देख अवगत कराना है कि बाढ़ नियंत्रण कक्ष, सिंचाई विभाग, देहरादून से प्राप्त दैनिक जल स्तर एवं पुर्वानुमान दिनांक 23.08.2023 ( प्रति संलग्न) के क्रम में अवगत कराना है कि गौरी गंगा नदी (बंगापानी, मुनस्यारी) का जल स्तर खतरे के निशान से ऊपर प्रवाहित हो रही है। तथा फीका बैराज, जसपुर ( उधम सिंह नगर) का जलस्तर अधिकतम बाढ़ स्तर से ऊपर हो गया है।
यह भी पढें : Weather alert: उत्तराखंड के इन जिलों में 23 अगस्त को स्कूलों में अवकाश घोषित
अतः आपके जनपद में जलस्तर की वास्तविक समय की निगरानी (Real time monitoring) किये जाने की कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए जलस्तर में हो रही वृद्धि के
दृष्टिगत अपने जनपद में निम्न सावधानियां बरतना सुनिश्चत करने का कष्ट करें।
1. प्रत्येक स्तर पर तत्परता एवं सुरक्षा बनाये रखते हुए आवागमन में नियंत्रण बरता जाये। 2. किसी भी आपदा / दुर्घटना की स्थिति में त्वरित स्थलीय कार्यवाही करते हुए सूचनाओं का तत्काल आदान-प्रदान किया जायें।
3. आपदा प्रबन्धन IRS प्रणाली के नामित समस्त अधिकारी एवं विभागीय नोडल अधिकारी हाई अलर्ट में रहेंगे।
4. समस्त राजस्व उपनिरीक्षक, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी अपने क्षेत्रों में बने रहेंगे।
5. समस्त चौकी / थाने भी आपदा संम्बन्धी उपकरणों एवं वायरलैस सहित हाई अलर्ट में रहेंगे।
6. उक्त अवधि में किसी भी अधिकारी / कर्मचारी के मोबाईल / फोन स्विच ऑफ नहीं रहेंगे।
7. अधिकारीगण बरसाती, छाता, टार्च, हैलमेट तथा कुछ आवश्यक उपकरण एवं सामग्री अपने वाहनों में रखने हेतु उचित कार्यवाही करेंगे। 8. उक्त अवधि में लोगों के फँसे होने की स्थिति पर खाद्य सामग्री व मेडिकल सुविधा की
व्यवस्था की जाये।
9. असामान्य मौसम, भारी वर्षा की चेतावनियों के दौरान उच्च हिमालयी क्षेत्रों में पर्यटकों के आवागमन की अनुमति न दी जाये।
10. नगर एवं कस्बाई क्षेत्रों में नालियों एवं कलवटों के अवरोधों को दूर किया जाये।
11. जिला सूचना अधिकारी उक्त सूचना को आम जनमानस तक दृश्य एवं प्रिन्ट मीडिया से क्रमश: प्रसारित करना सुनिश्चित करेंगे।
12- जल स्तर सम्बन्धित सूचनाएं बाढ़ नियंत्रण कक्ष, सिंचाई विभाग देहरादून के दूरभाष नं० 8218834431 से भी प्राप्त की जा सकती है।
13- समस्त सम्बन्धित अधिकारी किसी भी प्रकार की आपदा की सूचना SEOC / राज्य आपदा नियंत्रण कक्ष के फोन नम्बरों 0135-2710335, 2664314, 2664315, 2664316, फैक्स नं० 0135-2710334, 2664317, टोल फ्री नं0 1070, 9058441404 एवं 8218867005 पर तत्काल देना सुनिश्चित करेंगे।