Header banner

Shaheed Durga Malla रा.स्ना. महाविद्यालय को 62% के साथ प्राप्त हुआ ‘बी’ ग्रेड

admin
doi

शहीद दुर्गा मल्ल (Shaheed Durga Malla) रा.स्ना. महाविद्यालय को 62% के साथ प्राप्त हुआ ‘बी’ ग्रेड

डोईवाला/देहरादून

शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला मे राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यापन परिषद (NAAC) द्वारा दो दिन तक महाविद्यालय का गहन निरीक्षण करने के उपरांत महाविद्यालय को 62% अंक प्राप्त हुए जिससे B ग्रेड प्राप्त हुआ।

doi wala

यह भी पढ़े : ब्रेकिंग: यहां इंडिगो की फ्लाइट में बम की सूचना पर एयरपोर्ट पर कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग (Emergency landing)!!

परिषद की टीम ने बताया कि यदि एम.एस सी व एम.कॉम की कक्षायें होती तो छात्र छात्राओ के उन्नयन का परिणाम और अच्छा आ सकता था। इसी कारण से वे किन क्षेत्रो में गए ये पता लगाना कठिन होता है।इंफ्रास्ट्रक्चर भी अभी विकसित करने की आवश्यकता है। सबसे अधिक टीचिंग लर्निंग में अंक प्राप्त हुए। बी ग्रेड प्राप्त होने के बाद प्राचार्य डॉक्टर डी सी नैनवाल ने सभी को शुभकामनाएं दी , मिष्ठान वितरण कर खुशी प्रकट की।भविष्य में NAAC के लिए कार्य करने के लिए आज ही से तैयारी शुरु करने के लिए प्रेरित किया।

d 2 3

यह भी पढ़े :पूर्व सीएम एवं महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल Bhagat Singh Koshyari से मुख्यमंत्री धामी ने की भेंट

ज्ञात हो कि प्राचार्य डॉक्टर डी सी नैनवाल स्वयं NAAC के कार्यो के विशेषज्ञ है,उनके अनुभव का लाभ महाविद्यालय को प्राप्त हुआ है।उनसे पूर्व IQAC संयोजक डॉक्टर संतोष वर्मा एवं NAAC स्टीयरिंग कमेटी के संयोजक डॉक्टर प्रीतपाल ने प्राचार्य , प्राध्यापक एवं कर्मचारी गण का धन्यवाद दिया।

Next Post

Customers को बिल लेने के लिए प्रोत्साहित करने वाले व्यापारी भी होंगे सम्मानित: अग्रवाल 

ग्राहकों (customers) को बिल लेने के लिए प्रोत्साहित करने वाले व्यापारी भी होंगे सम्मानित: अग्रवाल  विजेता सूची में स्थान ना बना पाने वाले ग्राहकों के लिए भी सरकार ने की व्यवस्था अधिकतम पॉइंट के आधार पर मेघा ड्रॉ के दौरान […]
pream 5

यह भी पढ़े