Customers को बिल लेने के लिए प्रोत्साहित करने वाले व्यापारी भी होंगे सम्मानित: अग्रवाल  - Mukhyadhara

Customers को बिल लेने के लिए प्रोत्साहित करने वाले व्यापारी भी होंगे सम्मानित: अग्रवाल 

admin
pream 5

ग्राहकों (customers) को बिल लेने के लिए प्रोत्साहित करने वाले व्यापारी भी होंगे सम्मानित: अग्रवाल 

  • विजेता सूची में स्थान ना बना पाने वाले ग्राहकों के लिए भी सरकार ने की व्यवस्था
  • अधिकतम पॉइंट के आधार पर मेघा ड्रॉ के दौरान होंगे पुरस्कृत

देहरादून/मुख्यधारा

बिल लाओ और इनाम पाओ योजना के तहत जो भी व्यवसायी व व्यापारी अपने ग्राहकों को बिल लेने के लिए प्रोत्साहित करेंगे, ऐसे व्यापारियों को उत्तराखंड सरकार सम्मानित करेगी। साथ ही ऐसे ग्राहक जिनका नाम विजेता सूची में नहीं आया है, उन्हें पॉइंट दिए जाएंगे। जो मेगा ड्रॉ के दौरान अधिकतम पॉइंट के आधार पर पुरस्कृत होंगे। यह घोषणा वित्त मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने सरकार की बहुमूल्य योजना बिल लाओ और इनाम पाओ के तृतीय ड्रॉ के दौरान कही।

यह भी पढ़े : ब्रेकिंग: यहां इंडिगो की फ्लाइट में बम की सूचना पर एयरपोर्ट पर कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग (Emergency landing)!!

सोमवार को विधानसभा स्थित कार्यालय कक्ष में मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने योजना का तृतीय ड्रॉ निकाला। इस दौरान 500 मोबाइल, 500 एयर बड्स, 500 स्मार्ट वाच के विजेताओं की घोषणा की गई।

मंत्री डॉ अग्रवाल ने बताया कि योजना का प्रथम लकी ड्रॉ दिनांक 12 दिसम्बर, 2022 तथा दूसरा लकी ड्रॉ दिनांक 16 जनवरी, 2023 को निकाला गया था। बताया कि सोमवार को तृतीय मासिक लकी ड्रॉ में 01 जनवरी, 2023 से 31 जनवरी, 2023 तक की अवधि में की गयी खरीद पर अपलोड किये गए है, जिसमें 10,659 बिलों को शामिल किया गया है।

यह भी पढ़े :पूर्व सीएम एवं महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल Bhagat Singh Koshyari से मुख्यमंत्री धामी ने की भेंट

मंत्री डॉ अग्रवाल ने बताया कि योजना के अन्तर्गत अब तक 21,306 उपभोक्ता पंजीकृत हुये हैं, जिनके द्वारा 36,683 बिल अपलोड किये गये हैं। बताया कि गत वर्ष 2021-22 (माह जनवरी तक) रु0 4625 करोड़ राजस्व की तुलना में संगत वर्ष 2022-23 (माह जनवरी तक) में रु0 6236 करोड़ राजस्व प्राप्त किया गया है, जो कि लगभग 35% अधिक है। माह जनवरी, 2022 में प्राप्त राजस्व रु0 526 करोड़ की तुलना में माह जनवरी, 2023 में प्राप्त राजस्व रु0 640 करोड़ है, जो कि लगभग 22% अधिक है।

मंत्री डॉ अग्रवाल ने 49वीं जीएसटी परिषद बैठक में राज्य को क्षतिपूर्ति के रूप में रु0 345 करोड़ जारी किये जाने की घोषणा करने पर माननीय वित्त मंत्री, भारत सरकार निर्मला सीतारमण का आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़े :सीएम धामी ने कहा: सभी भर्तियां पूरी होने के बाद पेपर लीक (Paper leak) के मामले में सीबीआई जांच कराई जाएगी

इस मौके पर राज्यकर आयुक्त डॉ अहमद इकबाल, अपर आयुक्त (विशेष वेतनमान) राज्य कर आईएस बृजवाल, अपर आयुक्त अनिल सिंह, अमित गुप्ता, आयुक्त आयुक्त अनुराग मिश्रा, उपायुक्त राज्यकर एसएस तिरुवा आदि उपस्थित थे।

Next Post

अच्छी खबर: उत्तराखंड में एस्ट्रो-टूरिज्म की राह को पूर्ण करेगा हल्द्वानी का Astro Park

अच्छी खबर: उत्तराखंड में एस्ट्रो-टूरिज्म की राह को पूर्ण करेगा हल्द्वानी का एस्ट्रो पार्क (Astro Park) हल्द्वानी में विकसित होने वाले भारत की पहली एस्ट्रो पार्क कम साइंस सिटी को मिली सैद्धान्तिक स्वीकृति हल्द्वानी के तराई रेंज के 06 हेक्टयर […]
good 1 1

यह भी पढ़े