Header banner

नर सेवा ही नारायण सेवा: श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज

admin
d

नर सेवा ही नारायण सेवा: श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज

  •  श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के 22 माॅड्यूलर आपरेशन थियेटर गम्भीर रोगियों की लाइफलाइन
  •  विश्वस्तरीय माॅर्डन मेडिकल मशीनों एवम् संसाधनों के साथ इन सभी माॅड्यूलर ओ.टी. का विस्तारीकरण जारी
  • प्रतिवर्ष 25 हज़ार आपरेशन इन आपरेशन थियेटरों में हो रहे
देहरादून/मुख्यधारा
 श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के चेयरमैन श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने अस्पताल के मोड्यूलर आपरेशन थियेटरों का निरीक्षण किया। अत्याधुनिक अल्ट्रामाॅर्डन सुविधाओं से युक्त अस्पताल में संचालित 22 माॅड्युलर आपरेशन थियेटरों के डाॅक्टरों व स्टाफ के साथ उन्होंने संवाद किया। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल की सेवाओं के विस्तार में अस्पताल के इन माॅड्यूलर आपरेशन थियेटरों की विशेष भूमिका है। प्रतिवर्ष इन आपरेशन थियेटरों में लगभग 25 हज़ार आपरेशन हो रहे हैं। श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने अस्पताल के अधिकारियों को निर्देश जारी किए कि मरीज़ों को हाईटेक सुविधाओं का लाभ सुगमतापूर्वक मिलता रहे, इसको लेकर सभी अधिकारी, डाॅक्टर व स्टाफ मिलकर सेवा भाव से कार्य करें।
d 1
काबिलेगौर है कि श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में सभी स्पेशलिटी व सुपरस्पेशलिटी सुवाओं के साथ विशेष 22 माॅड्यूलर आपरेशन थियेटर संचालित हैं। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल को उत्तराखण्ड व उत्तर प्रदेश के मरीजों की लाइफलाइन कहा जाता है। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के माॅड्यूलर आपरेशन थियेटरों में न्यूरो सर्जरी, कैंसर सर्जरी, प्लास्टिक सर्जरी, यूरो सर्जरी सहित सभी सामान्य, जटिल व अति संवेदनशील आपरेशनो को करने की सुविधा इन आधुनिक आपरेशन थियेटरों में उपलब्ध है। अस्पताल में 24 एनेस्थैटिस्ट्स की बड़ी टीम उपलब्ध है।
d 2
अस्पताल प्रबन्धन की ओर से आपरेशन थियेटरों में विश्व स्तरीय तकनीकों की मशीनो को विस्तार दिए जाने पर भी तेजी से काम चल रहा है।
श्री महाराज जी ने अपने संबोधन में कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है। अस्पताल के डाॅक्टरों व स्टाफ को इस सेवा का अवसर अस्पताल के माध्यम से मिला है। मरीज़ों की बेहतर से बेहतर सेवा प्रदान कर आप सभी नर सेवा नारायण सेवा पुण्य के हकदार बन रहे हैं।
Next Post

Uttarakhand Lok Virasat 2023: उत्तराखण्ड लोक विरासत 2023 आज से, छोलिया, न्योली, कुमाऊंनी बैर, भगनौल, छपेली, न्योली, झोड़ा व चांचड़ी से हो पाएंगे रूबरू

Uttarakhand Lok Virasat 2023: उत्तराखण्ड लोक विरासत 2023 आज से, छोलिया, न्योली, कुमाऊंनी बैर, भगनौल, छपेली, न्योली, झोड़ा व चांचड़ी से हो पाएंगे रूबरू देहरादून/मुख्यधारा देहरादून में आज से उत्तराखंड लोक विरासत 2023 की धूम रहेगी। दो और तीन दिसंबर […]
u 1

यह भी पढ़े