देहरादून/मुख्यधारा
सिंगटाली पुल के पूर्व चयनित स्थल पर ही बनाए जाने के सीएम तीरथ सिंह रावत के बड़े फैसले के बाद ढांगू विकास समिति (सिंगटाली मोटर पुल संघर्ष समिति) ने मुख्यमंत्री को मिलकर उनका आभार जताया है। इस मौके पर समिति ने मोटर पुल का शिलान्यास शीघ्र शुरू करने के लिए सीएम को एक ज्ञापन भी सौंपा।
सिंगटाली मोटर पुल का पुराने चयनित स्थल के लिए शासनादेस जारी होने पर ढांगू विकास समिति (सिंगटाली मोटर पुल संघर्ष समिति) का प्रतिनिधिमंडल गत दिवस देहरादून स्थित सचिवालय में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को मिला और उनका आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस मौके पर समिति ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर अतिशीघ्र मोटर पुल का शिलान्यास किया जाना जनहित में है। यही नहीं मुख्यमंत्री को मोटर पुल शिलान्यास के लिए समिति ने अनुरोध भी किया। इस पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि अब सिंगटाली पुल पर काम शुरू हो गया है। जल्दी ही शिलान्यास भी किया जाएगा और इसी के साथ पुल निर्माण का कार्य भी प्रारंभ हो जाएगा।
समिति के प्रतिनिधिमंडल में मनोज नेगी, राजीव बिष्ट, सूर्य चंद्र चौहान, आशीष कुकरेती, पूर्ण सिंग धमन्दा आदि मौजूद थे।
बताते चलें कि बीते कई वर्षों से सिंगटाली मोटर पुल निर्माण को लेकर ढांगू विकास समिति अध्यक्ष उदय सिंह नेगी के नेतृत्व में संघर्ष कर रही है। हाल ही में उत्तराखंड में नेतृत्व परिवर्तन होने के बाद सीएम तीरथ सिंह रावत ने जनभावनाओं का सम्मान करते हुए सिंगटाली पुल का पूर्व चयनित स्थान पर ही निर्माण कराने का बड़ा फैसला लिया। उनके इस फैसले से संपूर्ण पौड़ी जनपद सहित कुमाऊं क्षेत्र में भी खुशी की लहर है।
यह भी पढें : बेरोजगारों के लिए राहतभरी खबर। उपनल ने निकाला भर्ती विज्ञापन
यह भी पढें : आज फिर बढ़े कोरोना मामले। 43 की मौत व 4006 हुए स्वस्थ