Breaking: सिपाही से मारपीट कर उसकी रिवाल्वर छीनने वाले अभियुक्त को एसओजी व काशीपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक फरार - Mukhyadhara

Breaking: सिपाही से मारपीट कर उसकी रिवाल्वर छीनने वाले अभियुक्त को एसओजी व काशीपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक फरार

admin
1640800406701

काशीपुर/मुख्यधारा

पुलिस के सिपाही से मारपीट कर उसकी लाइसेंसी रिवाल्वर छीन कर भागने वाले अभियुक्त को आज एसओजी काशीपुर एवं काशीपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने अफजलगढ़ पुलिस के साथ मिलकर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, जबकि उसका एक साथी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज एसओजी काशीपुर एवं काशीपुर पुलिस द्वारा अफजलगढ़ पुलिस के साथ मिलकर की गई संयुक्त कार्यवाही में 28/29.12.2021 की रात्रि अफजलगढ़ क्षेत्र में भूतपुरी चौराहे से सिपाही से मारपीट कर उसकी इंनसान रायफल छीनकर ले जाने के सम्बन्ध में थाना अ0गढ़ पर पंजीकृत मु0अ0सं0 391/21 धारा 307/394/333/353 भादवि0 में प्रकाश में आये अभि0 रहमान पुत्र जीशान निवासी मौ0 अलीखॉ कस्बा व थाना काशीपुर उत्तराखण्ड को मुखबिर की सूचना के आधार पर उसके घर मोहल्ला अली खां लल्ला धोबी वाली गली से गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त गणों द्वारा थाना क्षेत्र अफजलगढ़ में निर्मलता से ड्यूटी में नियुक्त सिपाही के साथ मारपीट की गई थी व उसे जान से मारने का प्रयास किया गया था। वह उसकी राइफल लूट कर भाग गए थे, जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था। वीडियो के आधार पर एसओजी द्वारा अभियुक्त गणों को तस्दीक किया गया।

अभियुक्त रहमान की निंशादेही पर छीनी गयी रायफल तथा घटना में प्रयुक्त मो0साईकिल बरामद को मुबारकपुर थाना क्षेत्र अफजलगढ़ से बरामद की गयी। इंसास रायफल की मैग्जीन मय 20 कारतूस लेकर इसका साथी अभियुक्त हैदर पुत्र सरताज निवासी विजयनगर नई बस्ती काशीपुर उत्तराखण्ड अभी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। अभियुक्त जीशान व हैदर आपराधिक प्रवृति के हैं। दोनों के विरुद्ध उत्तराखण्ड में लूट, चोरी आदि के कई मामले पंजीकृत हैं।

 

यह भी पढें: बड़ी खबर: देहरादून जनपद में प्रवेश के लिए अब 72 घंटे पूर्व की आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट की बाध्यता। पढें आदेश

 

यह भी पढ़े : Breaking: सिपाही से मारपीट कर उसकी रिवाल्वर छीनने वाले अभियुक्त को एसओजी व काशीपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक फरार

 

यह भी पढ़े : दुःखद: यहां एक ही परिवार के 4 लोगों की निर्मम हत्या। क्षेत्र में सनसनी

 

यह भी पढ़े: बड़ी खबर : आईएएस आर मीनाक्षी सुंदरम को मिली सचिव शिक्षा की जिम्मेदारी

 

यह भी पढ़े :ब्रेकिंग: मंत्री बिशन सिंह चुफाल के एस्कार्ट में शामिल वाहन पाले में रपटा। बाल-बाल बचे पुलिसकर्मी

 

 

Next Post

बड़ी खबर : उत्तराखंड की जनता को PM मोदी ने दी 17547 करोड़ की योजनाओं की सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17,547 करोड़ की योजनाओ का लोकार्पण और शिलान्यास किया 3420 करोड़ की 06 योजनाओं का लोकार्पण 14,127 करोड़ की 17 योजनाओं का शिलान्यास उत्तराखंड के लोगों का सामर्थ्य, इस दशक को उत्तराखण्ड का दशक बनाएगा : […]
FB IMG 1640858987006

यह भी पढ़े