Header banner

टी-20 वर्ल्ड कप : अफगानिस्तान को हराकर दक्षिण अफ्रीका पहली बार क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची, सेमीफाइनल में आज भारत-इंग्लैंड का होगा मुकाबला

admin
a 1 14

टी-20 वर्ल्ड कप : अफगानिस्तान को हराकर दक्षिण अफ्रीका पहली बार क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची, सेमीफाइनल में आज भारत-इंग्लैंड का होगा मुकाबला

मुख्यधारा डेस्क

टी-20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के फाइनल में पहुंचने का सपना टूट गया। दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को करारी शिकस्त दी। मैच में साउथ अफ्रीका के गेंदबाज पूरी तरह से हावी रहे। पिच पर दोहरा उछाल जरूर था लेकिन अफगानिस्तान की बल्लेबाजी इस पूरे टूर्नामेंट में उनकी कमजोर कड़ी रही थी। साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल में अफगानिस्तान को हराकर टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में पहुंचने वाली टीम पहली टीम बन गई है। इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका ने पहली बार किसी वर्ल्ड कप फाइनल में एंट्री की और टीम पर लगा चोकर्स का दाग मिटा दिया।

यह भी पढ़ें : प्रत्याशियों (candidates) के व्यय लेखा रजिस्टर का किया गया पहला मिलान

इससे पहले, साउथ अफ्रीका की टीम 5 बार वनडे और 2 बार टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल से बाहर हो चुकी है। अब फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम का फैसला रात 8 बजे होगा। जब गयाना के प्रॉविडेंस स्टेडियम में इंडिया और इंग्लैंड की टीमें आमने-सामने होंगी। मैच होने की संभावना भी बढ़ गई है, क्योंकि बारिश के चांस घटकर 40% हो गए हैं। त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में टॉस जीतकर अफगानिस्तान ने पहले बैटिंग की और 56 रन पर ऑलआउट हो गई। साउथ अफ्रीका ने 1 विकेट खोकर ये टारगेट हासिल कर लिया। साउथ अफ्रीका के लिए रीजा हेंड्रिक्स ने 29 रन बनाए। वहीं कप्तान एडन माक्ररम ने 23 रन बनाए। ये दोनों प्लेयर्स अंत तक आउट नहीं हुए।

यह भी पढ़ें : नाम वापसी का अंतिम दिन बीता, किसी भी प्रत्याशी ने नहीं लिया नाम वापस

अफ्रीकी टीम ने सिर्फ 8.5 ओवर्स में ही टारगेट को चेज कर लिया। टीम की शुरुआत बहुत ही खराब रही। जब क्विंटन डिकॉक सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें फजलहक फारूकी ने आउट किया। साउथ अफ्रीका के लिए गेंदबाजों ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया। मार्को जेसन ने 3 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। वहीं तबरेज शम्सी ने भी तीन विकेट अपने नाम किए। कैगिसो रबाडा और एनरिक नॉर्खिया ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। इन गेंदबाजों की वजह से ही अफगानिस्तानी टीम बड़ा स्कोर नहीं बना पाई। 3 ओवर में 3 विकेट लेने वाले मार्को यानसन मैन ऑफ द मैच बने।साल 1998 में साउथ अफ्रीका ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का इकलौता खिताब अपने नाम कर चुकी है। इस हिसाब से 26 साल बाद टीम किसी आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है।

यह भी पढ़ें : सीएम धामी ने नई दिल्ली में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से की भेंट

Next Post

मुख्यमंत्री ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से भेंट कर उन्हें दूसरे कार्यकाल की दी बधाई

मुख्यमंत्री ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से भेंट कर उन्हें दूसरे कार्यकाल की दी बधाई नई दिल्ली/ मुख्यधारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला भेंट कर उन्हें लोकसभा अध्यक्ष के रूप में दूसरे […]
o

यह भी पढ़े