government_banner_ad नाम वापसी का अंतिम दिन बीता, किसी भी प्रत्याशी ने नहीं लिया नाम वापस - Mukhyadhara

नाम वापसी का अंतिम दिन बीता, किसी भी प्रत्याशी ने नहीं लिया नाम वापस

admin
b 1 12

नाम वापसी का अंतिम दिन बीता, किसी भी प्रत्याशी ने नहीं लिया नाम वापस

बद्रीनाथ सीट पर उप चुनाव के लिए चार प्रत्याशी आमने-सामने

चमोली / मुख्यधारा

बद्रीनाथ विधानसभा उप चुनाव को लेकर नाम वापसी के अंतिम दिन बीत गया है। किसी भी प्रत्याशी ने अपना नाम वापस नहीं लिया। इस तरह से अब बद्रीनाथ विधानसभा उप चुनाव के लिए चार प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। इसमें भाजपा के राजेंद्र सिंह भंडारी, कांग्रेस के लखपत सिंह बुटोला, सैनिक समाज पार्टी के हिम्मत सिंह नेगी और निर्दलीय प्रत्याशी नवल किशोर खाली शामिल है।

रिटर्निंग ऑफिसर आरके पांडेय ने बताया कि 26 जून नाम वापसी की अंतिम तिथि निर्धारित थी। नामांकन कर चुके चारों प्रत्याशियों में से किसी ने भी नाम वापस नहीं लिया है। निर्दलीय प्रत्याशियों को उनकी प्राथमिकता के आधार पर चुने गए प्रतीक चिन्ह आवंटित कर दिए गए है। उप चुनाव के लिए आगामी 10 जुलाई को मतदान और 13 जुलाई को मतगणना की जाएगी।
Next Post

एलन देहरादून ने किया कारगिल शहीदों (Kargil martyrs) के परिजनों का सम्मान

एलन देहरादून ने किया करगिल शहीदों (Kargil martyrs) के परिजनों का सम्मान करगिल विजय के 25वें वर्ष के तहत एलन चंडीगढ़ का शौर्य वंदन देहरादून, अलमोड़ा, उधमसिंहनगर, चमोली, पौड़ी गढ़वाल, टिहरी, हरिद्वार, पिथौरागढ, उत्तरकाशी, रूद्रप्रयाग, नैनीताल के 41 शहीदों के […]
IMG 20240626 WA0005

यह भी पढ़े