Header banner

‘जी-20 शिखर सम्मेलन (G-20 Summit) में भारत का नेतृत्व’ विषय पर भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता आयोजित

admin
agm

‘जी-20 शिखर सम्मेलन (G-20 Summit) में भारत का नेतृत्व’ विषय पर भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता आयोजित

अगस्त्यमुनि/मुख्यधारा

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में हिन्दी विभाग द्वारा प्राचार्य प्रो० पुष्पा नेगी के दिशा-निर्देशन में ‘जी-20 शिखर सम्मेलन में भारत का नेतृत्व’ विषय पर भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर प्राचार्य महोदया द्वारा छात्र-छात्राओं को संदेश दिया गया कि जी-20 शिखर सम्मेलन का नेतृत्व करना भारत के लिए अत्यंत हर्ष का विषय है।

यह भी पढें : ब्रेकिंग: उत्तराखंड (Uttarakhand) भाजपा, आई.टी. विभाग के जिला संयोजकों एवं सह-संयोजकों की घोषणा, देखें सूची

यह सम्मेलन वैश्विक समरसता स्थापित करने एवम् उन्नति के कृतिमान गढ़ने में निश्चय ही महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएगा, जिसके लिए सामुदायिक सहभागिता आवश्यक है।हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ० निधि छाबड़ा ने जी-20 के आदर्श वाक्य ‘वसुधैव कुटुंबकम’ की प्रासंगिकता बताते हुए कहा कि भारत विविधताओं में एकता स्थापित करने वाला देश है, जो कि वैश्विक एकजुटता के लिए सार्थक सन्देश है।

प्राध्यापिका डॉ० ममता थपलियाल ने जी-20 शिखर सम्मेलन की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि, वर्तमान सम्मेलन का लक्ष्य – युद्ध और शांति, पर्यावरण और जलवायु स्थिरता, शिक्षा, स्वास्थ्य एवम् आर्थिक सुदृढ़ता इत्यादि बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की । प्राध्यापिका डॉ० कृष्णा राणा द्वारा जी-20 शिखर सम्मेलन की कार्यप्रणाली पर ध्यान केंद्रित किया गया, साथ ही’जी-20 शिखर सम्मेलन में भारत का नेतृत्व’ विषय पर आयोजित भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता के नियमों से अवगत कराया गया।

यह भी पढें : हादसा (Accident) : त्यूनी क्षेत्र में खाई में गिरी कार, 2 लोगों की मौत, 3 घायल

प्राध्यापिका डॉ० शशिबाला रावत ने कहा कि वित्तीय स्थिरता स्थापित करने में जी-20 शिखर सम्मेलन मील का पत्थर साबित हो सकता है। हमें भविष्य की चुनौतियों से उभरने के लिए चिर-जागरूक रहना चाहिए। भाषण एवं निबन्ध प्रतियोगिता के माध्यम से छात्र-छात्राओं द्वारा जी-20 शिखर सम्मेलन में भारत की भागीदारी के महत्व पर प्रकाश डाला गया।

भाषण प्रतियोगिता में गौरव रौथाण बी०ए० द्वितीय वर्ष ने प्रथम स्थान, मीनाक्षी बी०ए० द्वितीय वर्ष ने द्वितीय स्थान, शिवानी एम०ए० चतुर्थ सेमेस्टर एवं दीक्षा एम०ए० चतुर्थ सेमेस्टर ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान तथा किरन बी०ए० तृतीय वर्ष ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया।
निबंध प्रतियोगिता में अमृता नेगी एम०ए० चतुर्थ सेमेस्टर ने प्रथम स्थान, शिवानी एम०ए० चतुर्थ सेमेस्टर ने द्वितीय स्थान, निधि रावत बी०ए० तृतीय वर्ष ने तृतीय स्थान एवं मनीषा बी०ए० तृतीय वर्ष ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया।

यह भी पढें : ब्रेकिंग: जानिए एसटीएफ ने एनकाउंटर (Encounter) में यूपी में इन आरोपियों को मार गिराया

इन प्रतियोगिताओं में डॉ० कृष्णा राणा एवं डॉ० शशिबाला रावत ने निर्णायक की भूमिका का निर्वहन किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ० ममता थपलियाल ने किया। इस अवसर पर हिन्दी विषय के विभिन्न छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Next Post

सबको साथ लेकर चलने के गुण से बाबा साहेब का व्यक्तित्व बना विराट: अनिता ममगाई (Anita Mamgai)

सबको साथ लेकर चलने के गुण से बाबा साहेब का व्यक्तित्व बना विराट: अनिता ममगाई (Anita Mamgai) डॉ भीमराव अंबेडकर की जंयती पर महापौर ने अर्पित किए श्रद्धासुमन संविधान रचियता की बातें प्रेरणादायी: मेयर ऋषिकेश/मुख्यधारा बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर […]
a 1

यह भी पढ़े