राज्य स्तरीय हरेला पर्व का मालदेवता से शुभारंभ, बिन्सर हादसे में मारे गए वन कर्मियों की याद में रोपे 6 पौधे

admin
d 8

राज्य स्तरीय हरेला पर्व का मालदेवता से शुभारंभ, बिन्सर हादसे में मारे गए वन कर्मियों की याद में रोपे 6 पौधे

देहरादून/मुख्यधारा

राज्य स्तरीय हरेला पर्व के अवसर पर आज दिनांक 16 जुलाई को मसूरी वन प्रभाग के मसूरी रेंज अंतर्गत स्थान मालदेवता, बांदल कक्ष सं0 1 में इसका शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, वन मंत्री सुबोध उनियाल, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, एवं विधायक रायपुर विधानसभा उमेश शर्मा काऊ उपस्थित रहे और विधिवत पूजा अर्चना कर पौधों का रोपण किया गया।

d 1 28

इस मौके पर हरेला कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि एवं शासन-प्रशासन के अधिकारियों द्वारा ‘एक पेड़ मां के नामÓ अभियान के तहत 1.00 है0 क्षेत्र में 500 पौधों का रोपण किया गया गया। रोपित किये जाने वाले पौधों में शीशम, सेमल, अर्जुन, कन्जु, जामुन, अमलतास, पिलखन, बरगद, पीपल, रुद्राक्ष, बेलपत्री, कपूर, नीम, कचनार, हरड़, बहेड़ा, आवला, कंजी, कदम्ब, प्लास प्रजाति सम्मिलित है।

यह भी पढ़ें : कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के नाम से की पैसों की मांग, साइबर क्राइम में की शिकायत

बिन्सर वनाग्नि में मारे गए 6 वनकर्मियों की यादा में 6 वृक्षों का रोपण

13 जून 2024 को बिन्सर वन्यजीव विहार, अल्मोड़ा में वनाग्नि की चपेट में आने से 6 वनकर्मी की दुर्भाग्य पूर्ण रूप से आकस्मिक मृत्यु हुई। जिन्हें इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों द्वारा श्रद्धांजलि देते हुए उनकी याद में 6 वृक्षों का रोपण किया गया।
इस अवसर पर विभिन्न वन प्रभागो द्वारा अपने क्षेत्रान्तर्गत जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में हरेला कार्यकम का शुभ आरम्भ किया गया जिसकी लाईव स्ट्रीमिंग इस कार्यक्रम में पर्दशित करते हुए एक शुभ संदेश दिया गया।

इस वर्ष में ‘पर्यावरण की रखवाली, घर-घर हरयाली, लाये समृद्धि और खुशहाली थीम के अन्तर्गत हरेला कार्यक्रम प्रदेशभर में मनाया जा रहा है। हरेला पर्व की थीम को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष विभिन्न विभागों द्वारा कुल 50 लाख पौधे वितरित एवं रोपित किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

यह भी पढ़ें : महंगाई के मोर्चे पर झटका: रिटेल महंगाई(Retail inflation)के बाद अब जून माह में थोक महंगाई दर भी बढ़ी,16 महीनों के ऊपरी स्तर पर पहुंची

इसके अतिरिक्त उत्तराखण्ड वन विभाग द्वारा इस वर्ष लगभग 10000 है0 क्षेत्रफल में लगभग 106 लाख पौधों का रोपण किया जाना है। इन रोपित पौधों का रख-रखाव स्थानीय ग्रामीणों, वन पंचायतों, महिला एवं युवक मंगल दलों के माध्यम से कराया जाएगा।

Next Post

हरिद्वार रिश्वत प्रकरण पर शिक्षा मंत्री डा. रावत ने लिया एक्शन, आरोपी BEO को निलम्बित कर सीईओ कार्यालय किया अचैट

हरिद्वार रिश्वत प्रकरण पर शिक्षा मंत्री डा. रावत ने लिया एक्शन आरोपी BEO को निलम्बित कर सीईओ कार्यालय किया अचैट पौड़ी में शराबी शिक्षक के खिलाफ की निलम्बत की कार्रवाई देहरादून/मुख्यधारा हरिद्वार के खानपुर ब्लॉक में विजीलेंस द्वारा रिश्वत प्रकरण […]
IMG 20240716 WA0136

यह भी पढ़े