सूबे में शहरी स्वास्थ्य सेवाओं को किया जायेगा मजबूत : धनसिंह - Mukhyadhara

सूबे में शहरी स्वास्थ्य सेवाओं को किया जायेगा मजबूत : धनसिंह

admin
dhan 3
  • उत्तराखंड सरकार ने पॉपुलेशन सर्विस इंटरनेशनल के साथ किया अनुबंध
  • एनएचएम द्वारा संचालित शहरी स्वास्थ्य योजना में तकनीकी सहयोग प्रदान करेगा पीएसआई

 

देहरादून/मुख्यधारा

शहरी स्वास्थ्य सेवाओं में गुणात्मक सुधार के लिए राज्य सरकार एवं पॉपुलेशन सर्विस इंटरनेशनल (पीएसआई) के मध्य अनुबंध किया गया है। इस महत्वपूर्ण समझौते के अनुसार पीएसआई राज्य में एनएचएम द्वारा संचालित शहरी स्वास्थ्य योजना के लिए तकनीकी सहयोग देगा। इसके साथ ही कंपनी हेल्थ फाईनेन्सिंग हेतु लोक निजी सहभागिता के अवसर, प्राथमिक स्वास्थ्य हेतु लॉजिस्टिक एवं सप्लाई चैन मैनेजमेंट सेवाओं को उपलब्ध कराने का काम करेगा।

चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की उपस्थिति में आज सचिवालय स्थित डीएमएमसी सभागार में शहरी स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाने के लिए उत्तराखंड सरकार एवं पॉपुलेशन सर्विस इंटरनेशनल के मध्य अनुबंध पर हस्ताक्षर किये गये। विभागीय मंत्री डॉ. रावत ने कहा कि राज्य के अंतर्गत शहरी स्वास्थ्य सेवाओं में गुणात्मक सुधार के लिए सरकार ने पॉपुलेशन सर्विस इंटरनेशनल के साथ नई पहल की है। इस अभिनव पहल के तहत पीएसआई के तकनीकी सहयोग एवं परामर्श से राज्य की स्वास्थ्य सुविधाओं विशेषकर शहरी स्वास्थ्य सेवाओं को अधिक कारगर बनाया जायेगा ताकि शहरी आबादी को बेहत्तर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि राज्य की लगभग 41 फीसदी आबादी शहरी क्षेत्रों में निवासरत है जिनको बेहत्तर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए सरकार दृढ़ संकल्पित है।

राज्य सरकार के साथ अनुबंध हस्ताक्षरित किये जाने पर पॉपुलेशन सर्विस इंटरनेशनल के प्रमुख सलाहकार डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि राज्य सरकार के साथ शहरी स्वास्थ्य योजना के तहत यह महत्वपूर्ण पहल है। उन्होंने कहा कि पीएसआई यूएसऐड सहायतित परियोजना ‘समग्र’ के माध्यम से शहरी स्वास्थ्य देखभाल में आ रहे अंतर का आंकलन कर इसमें सुधार के लिए राज्य सरकार के साथ काम करेगी। इस मॉडल के तहत शहरी गरीब आबादी विशेष तौर पर महिलाएं, बच्चे और अन्य कमजोर वर्गों को प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल एवं उपचार आसानी से उपलब्ध किया जायेगा।

स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने कहा कि इस अनुबंध के तहत पॉपुलेशन सर्विस इंटरनेशनल राज्य में एनएचएम के अंतर्गत संचालित शहरी स्वास्थ्य योजना के लिए तकनीकी सहयोग देगा। जिसके अंतर्गत राज्य के हेल्थ सिस्टम का सुदृढ़ीकरण, स्वास्थ्य सेवाओं में गुणात्मक सुधार, हेल्थ मैनेजमेंट इन्फोरमेशन सिस्टम एवं मूल्यांकन प्रणाली को मजबूत करना, राष्ट्रीय कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के अंतर का आंकलन करना, अभिनव कार्यों का प्रथम चरण पर क्रियान्वयन करना, हेल्थ सिस्टम में हो रहे उत्कृष्ट कार्यों का डॉक्यूमेंटेशन, रिसर्च और प्रशिक्षण सहित स्वास्थ्य क्षेत्र की निजी एवं सरकारी संस्थाओं के मध्य प्रभावी समन्वय स्थापित किया जायेगा।

इस अवसर पर सचिव स्वास्थ्य अमित नेगी, मिशन निदेशक एनएचएम सोनिका, पॉपुलेशन सर्विस इंटरनेशनल के प्रमुख सलाहकार डॉ. राकेश कुमार, अमित अरूण शाह, साईनाथ, सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं कंपनी के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

 

यह भी पढें : गुड न्यूज : अब वीआईपी काफिले के दौरान दस मिनट से ज्यादा नहीं रोका जा सकेगा ट्रैफिक। एसएसपी जन्मेजय खंडूड़ी की नई पहल

 

यह भी पढें : CM धामी ने किया अन्तराष्ट्रीय सेब महोत्सव का शुभारम्भ। एप्पल मिशन की धनराशि दुगुनी किये जाने की घोषणा

 

यह भी पढें : Tourism : लक्जरी ‘कैरवानं’ में करिये अब उत्तराखंड के पर्यटक स्थलों की सैर। पर्यटन मंत्री महाराज ने किया शुभारंभ

 

यह भी पढें :बड़ी खबर : कैबिनेट फैसले के बाद 11% डीए वाला आदेश जारी

 

यह भी पढें : Big breaking : ये रहे कैबिनेट बैठक के महत्वपूर्ण फैसले

 

Next Post

CM धामी से मिले प्रधानमंत्री के सलाहकार भाष्कर खुल्बे। बोले : पर्वतीय शिल्प कला के अनुरूप हो ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन के स्टेशन

केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों एवं बद्रीनाथ धाम के मास्टर प्लान के सम्बन्ध में की चर्चा। पर्वतीय शिल्प कला के अनुरूप हो ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन के स्टेशन। देहरादून/मुख्यधारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शुक्रवार को सचिवालय में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सलाहकार […]
CM Photo 08 dt. 24 September 2021

यह भी पढ़े