आर.ओ./ए.आर.ओ. टाॅपर बने सुभाष

admin
s

आर.ओ./ए.आर.ओ. टाॅपर बने सुभाष

हरीश चन्द्र अन्डोला

अल्मोड़ा जिले के तल्ली नाली गाँव के सुभाष सिंह बिष्ट पुत्र दीवान सिंह बिष्ट ने हाल ही में घोषित समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा में सम्पूर्ण प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त कर पूरे क्षेत्र का नाम रोशन कर दिया है। वे अब उत्तराखण्ड सचिवालय में समीक्षा अधिकारी के तौर पर अपनी सेवाएँ देंगे। सुभाष वर्तमान में उच्च शिक्षा विभाग में कनिष्ठ सहायक के पद पर कार्यरत है। सुभाष एक बहुत ही साधारण पृष्ठभूमि से आते हैं, उनकी माँ पढ़ी-लिखी नहीं है और पिताजी भी किसी तरह की नियमित रोजगार में संलग्न नहीं है। इनकी पूरी शिक्षा सरकारी स्कूल से हिन्दी माध्यम में हुई है। अपने गाँव से अधिकारी स्तर के रैंक तक पहुँचने वाले सुभाष पहले व्यक्ति बने हैं, जिससे पूरे क्षेत्र में हर्षोल्लास का माहौल बना हुआ है।

यह भी पढ़ें : Dehradun: नवरात्रि में कुट्टू का आटा खाने से 100 से ज्यादा लोग बीमार, अस्पताल में भर्ती, सीएम धामी और स्वास्थ्य मंत्री ने जाना मरीजों का हाल

सुभाष ने अपनी सफलता का सर्वाधिक श्रेय अपने पिता दीवान सिंह को दिया है जिन्होंने कठिन आर्थिक हालातों के बावजूद भी बच्चों को उन्नत शिक्षा दिलाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी, इसके अलावा सुभाष ने समस्त परिवारजनों का तथा गुरूजनों का आभार प्रकट किया है। सुभाष की इस सफलता पर उनके बड़े भाई हवलदार सुनील सिंह, गोकुल सिंह, क्षेत्र के बीडीसी मेम्बर नवीन चन्द्र दुर्गापाल, अध्यापक बिरेन्द्र कुमार बिष्ट, पूरन चन्द्र जोशी, भूतपूर्व सैनिक रूप सिंह बिष्ट,लाल सिंह बिष्ट समेत तमाम क्षेत्रवासियों ने अपनी खुशी जाहिर की है। वहीं क्षेत्रीय कार्यालय, उच्च शिक्षा देहरादून जहाँ सुभाष वर्तमान में कार्यरत हैं, से संयुक्त निदेशक  ए.एस.उनियाल, उप निदेशक ममता नैथानी, विधि प्रभारी डाॅ0 बिपिन चन्द्र चौबे, डाॅ0 हरीश चन्द्र अन्डोला (दून विश्वविद्यालय) तथा सहयोगी कर्मचारियों ने भी सुभाष की इस सफलता पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की है।

(लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं। लेखक वर्तमान में दून विश्वविद्यालय में कार्यरत है।)

यह भी पढ़ें : फूड प्वाइजनिंग से बीमार लोगों का हाल चाल जानने सीएम पहुंचे कोरोनेशन अस्पताल

Next Post

सहकारिता विभाग को मिले आधा दर्जन सहायक निबंधक

सहकारिता विभाग को मिले आधा दर्जन सहायक निबंधक प्रशिक्षण के उपरांत पर्वतीय जनपदों में दी गई पहली तैनाती देहरादून/मुख्यधारा सूबे के सहकारिता विभाग को आधा दर्जन सहायक निबन्धक मिल गये हैं। राज्य लोक सेवा आयोग से चयनित इन अधिकारियों को […]
d 1 2

यह भी पढ़े