अच्छी खबर : सूचना निदेशालय में कोविड बूस्टर डोज वैक्सीनेशन (covid vaccination) कैंप आयोजित - Mukhyadhara

अच्छी खबर : सूचना निदेशालय में कोविड बूस्टर डोज वैक्सीनेशन (covid vaccination) कैंप आयोजित

admin
1659978954999

सूचना भवन में किया गया स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से कोविड बूस्टर डोज वैक्सीनेशन (covid vaccination) कैंप का आयोजन

देहरादून/मुख्यधारा

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग द्वारा सोमवार को रिंग रोड स्थित सूचना भवन निदेशालय में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड बूस्टर डोज वैक्सीनेशन (covid vaccination) कैंप का आयोजन किया गया।

इस दौरान महानिदेशक सूचना रणवीर सिंह चौहान ने वैक्सीनेशन (covid vaccination) कैम्प का निरीक्षण कर कैम्प में मौजूद पत्रकारों से मुलाक़ात की। महानिदेशक ने वैक्सीनेशन कैंप में मौजूद स्वास्थ्य विभाग की टीम का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा सूचना भवन में आयोजित कैम्प में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक 372 डोज़ लगाई गई, जिसमें पत्रकार, सूचना विभाग के कर्मचारियों सहित अन्य विभिन्न विभागों में कार्यरत कर्मचारियों व उनके परिजनों का टीकाकरण किया गया।

IMG 20220808 WA0051

इस दौरान अपर निदेशक डॉ. अनिल चंदोला, संयुक्त निदेशक आशीष त्रिपाठी, उप निदेशक डॉ. नितिन उपाध्याय, उप निदेशक मनोज श्रीवास्तव, व्यवस्थाधिकारी रामपाल रावत समेत स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुड्डी मटूड़ा, पुनीता सिंह, आरती रावत, सेवक राम, सौरभ कुमार, उमेश शीर्षवाल मौजूद रहे।

Next Post

Uttarakhand : 12 महिलाओं व किशोरियों को तीलू रौतेली (Tilu rauteli) पुरस्कार। 35 महिलाओं को राज्य स्तरीय आंगनवाड़ी कार्यकर्ती सम्मान

देहरादून/मुख्यधारा राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने सोमवार को आई.आर.डी.टी. सभागार देहरादून में राज्य स्तरीय तीलू रौतेली (Tilu rauteli) एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ती पुरस्कार में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा […]

यह भी पढ़े