गौरवान्वित हुआ उत्तराखण्ड बेरीनाग निवासी सुधांश (Sudhansh) को मिली राजस्थान के मुख्य सचिव की जिम्मेदारी - Mukhyadhara

गौरवान्वित हुआ उत्तराखण्ड बेरीनाग निवासी सुधांश (Sudhansh) को मिली राजस्थान के मुख्य सचिव की जिम्मेदारी

admin
h 1 1

गौरवान्वित हुआ उत्तराखण्ड बेरीनाग निवासी सुधांश (Sudhansh) को मिली राजस्थान के मुख्य सचिव की जिम्मेदारी

harish

डॉ. हरीश चन्द्र अन्डोला

उत्तराखण्ड के होनहार वाशिंदे आज लगभग सभी क्षेत्रों में अपनी काबिलियत का परचम लहरा रहे हैं। आए दिन हम आपको समूचे प्रदेश को गौरवान्वित करने वाले राज्य के इन होनहार वाशिंदों से रूबरू कराते रहते हैं। इसी कड़ी में आज समूचे प्रदेश को गौरवान्वित होने का सुनहरा अवसर मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ जिले के रहने वाले सुधांश पंत ने प्रदान किया है, जिन्हें राजस्थान के मुख्य सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मूल रूप से पिथौरागढ़ जिले के खंतोली बेरीनाग निवासी बिजली विभाग के मुख्य अभियंता रहे जेसी पंत व गृहिणी वीणा पंत के बेटे सुधांश पंत 1991 बैच के आइएएस अफसर हैं। 12 वीं तक की शिक्षा नैनीताल के सेंट जोजफ कॉलेज करने के बाद आइआइटी खड़कपुर से इंजीनियरिंग की। वह 2006 से 2012 तक राजस्थान के जैसेलमेर, झुंझुनू व जयपुर में डीएम, कमिश्नर रह चुके हैं।

यह भी पढें : Holidays calendar for 2024 : उत्तराखंड की धामी सरकार ने 2024 की छुट्टियों का कैलेंडर किया जारी

जयपुर के विकास में पंत ने अभूतपूर्व योगदान दिया है,जिसे मिसाल माना जाता है। उनकी बहन संगीता जोशी नैनीताल में रहती हैं, उनके पिता ऊर्जा विभाग में चीफ इंजीनियर रह चुके हैं।1991 बैच के आईएएस सुधांश पंत की प्रारंभिक शिक्षा नगर के सेंट जोसेफ कॉलेज से हुई।देहरादून से 12वीं करने के बाद उन्होंने खड़कपुर से बीटेक किया। वर्ष 1991 में वह आईएएस बने। सुधांश का नैनीताल के मल्लीताल पोस्ट ऑफिस के पास गुडलक हाउस में आवास भी है। वरिष्ठ आईएएस अधिकारी सुधांशु पंत राजस्थान कैडर के 1991 बेच के आईएएस अधिकारी हैं। राजस्थान कैडर मिलने के बाद सुधांशु पंत ने प्रदेश में लंबे समय तक काम किया है। उन्होंने 1993 में जयपुर एसडीएम के पद पर काम की
शुरुआत की थी। इसके बाद पंत जैसलमेर, झुंझुनूं, भीलवाड़ा और जयपुर में कलेक्टर रहे।

यह भी पढें : मॉडल विलेज (Model Village) के रुप में विकसित होगा चमोली का रौली-ग्वाड़ गांव

इसके अलावा जेडीए के कमिश्नर, कृषि विभाग के कमिश्नर और वन पर्यावरण विभाग में प्रिंसिपल सचिव भी रह चुके हैं। यही नहीं उन्होंने राजस्थान के प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष के तौर पर भी काम किया है। जयपुर शहर के विकास में सुधांशु पंत का बड़ा योगदान माना जाता है। भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय में सचिव के पद पर काम कर रहे सुधांश पंत को वित्त के क्षेत्र में राजस्थान सरकार के द्वारा कई अवॉर्ड मिल चुके हैं। पंत को राजस्थान सरकार से साल 2000, 2001, 2002, 2003, 2004 में अवार्ड मिल चुका है। 1993में जयपुर में एसडीएम रहे हैं। उसके बाद जैसलमेर कलेक्टर रहे। वो झुंझुनूं, भीलवाड़ा, जयपुर में कलेक्टर रह चुके हैं. जेडीए के कमिश्नर भी रहे और राजस्थान के कॄषि विभाग के कमिश्नर रहे सुधांश स्वास्थ्य विभाग दिल्ली में संयुक्त सचिव रहे चुके हैं।

यह भी पढें : एसजीआरआर यूनिवर्सिटी (SGRR University) के छात्र का आईएमए में चयन

2023 में केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव सुधांशु पंत अपने तीन दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर हैं। इन तीन दिनों में स्वास्थ्य सचिव ने कुमांउ मंडल की विभिन्न चिकित्सा इकाईयों का निरीक्षण कर संबधित अधिकारियों को जरूरी दिषा निर्देष दिए। केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव द्वारा जिन चिकित्सा इकाईयों का निरीक्षण किया गया उनमें बीडी पांडेय हॉस्पिटल नैनीताल, टीवी सेंनिटोरियम भवाली, जीबी पंत हॉस्पिटल नैनीताल,सुषील तिवारी मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी, बेस चिकित्सालय हल्द्वानी, महिला चिकित्सालय हल्द्वानी, उपजिला चिकित्साल काषीपुर, हैल्थ वेलनेंस सेंटर खुरपा ताल सहित कई अन्य चिकित्सा ईकाइयों का दौरा कर जरूरी दिशा निर्देश दिए। इसी क्रम में आज एटीआई नैनीताल से केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव सुधांशु पंत ने वीडियो कांन्फ्रेसिंग के जरिए राज्य स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा बैठक ली। जिसमें राज्य के सचिव स्वास्थ्य डॉ आर राजेष कुमार द्वारा राज्य में चल रही बिभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं, राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों, चिकित्सा षिक्षा, आयुष्मान योजना का विस्तार से प्रस्तुतीकरण दिया गया।

यह भी पढें : उत्तराखंड की गेवाड घाटी (Gevad Valley) में दबा है एक ऐतिहासिक शहर!

केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव सुधांशु पंत ने राज्य में चल रही केन्द्र पोषित योजनाओं की प्रगति पर संतोष जाहिर करते हुए उनमें तेजी लाने के निर्देष अधिकारियों को दिये। केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव सुधांशु पंत ने कहा हैल्थ सैक्टर सेवा का सैक्टर है। इसमें सभी को मिलकर सेवा भाव से कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने अधिकारियों कहा प्रदेश के हैल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर क्रिटिकल केयर ब्लॉक, मेडिकल कॉलेज व अन्य निर्माणाधीन कार्य में तेजी लाई जाये। जिससे आम जनता को इसका लाभ जल्द से जल्द मिल सके। केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव ने दिसंबर 2023 तक निर्माण कार्यों को पूरा करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इसके साथ ही उन्होंने अल्मोड़ा, हरिद्वार, पिथौरागढ़, उधमसिंहगनर मेडिकल कॉलेज के निर्माणकार्यों को यथाशीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव सुधांशु पंत ने अधिकारियों से बीडी पांडेय हॉस्पिटल नैनीताल में सुविधाओं को बढ़ाने की बात कही।

यह भी पढें : चेलुसैंण में अक्षत कलश यात्रा (Akshat Kalash Yatra) में उमड़े श्रद्धालु

उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार के बजट की कमी आती है तो केन्द्र उसमें राज्य को पूरा सहयोग देगा। इसके साथ ही उन्होंने जीबी पंत हॉस्पिटल नैनीताल को सैटिलाइट हॉस्पिटल के रूप में बिकसित करने के लिए कार्ययोजना बनाने की बात भी कही। केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव ने टीवी सेंनिटोरियम भवाली को उच्च स्तरीय टीवी एंव चेस्ट संस्थान के रूप में बिकसित करने के निर्देष भी अधिकारियों को दिए। इसके साथ ही नैनीताल के गेठिया सेंनिटोरियम को मेंटल हैल्थ इंस्टीटियूषन के रूप में विकसित करने के लिए कार्य योजना बनाने की बात कही। सुधांशु पंत ने कहा उत्तराखंड के स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने हेतु भारत सरकार पूरा सहयोग देगी। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के यू कोट वी पे मॉडल की प्रशंसा करते हुए स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स के मनोबल को बढ़ाने के लिए उच्चतम वेतन प्रदान करने के कार्य को अत्यधिक सराहना की। इसके साथ ही प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन योजना के यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज से उत्तराखंड के अधिक से अधिक लोगों को मिल रहे लाभ की भी सराहना की।

यह भी पढें : श्री गुरु राम राय स्कूल ऑफ पैरामेडिकल एण्ड एलाईड हैल्थ सांइसेज : कुलदीप सिंह मिस्टर फेयरवैल व देवांशी रावत मिस फेयरवैल चुने गए

उन्होंने कहा कि प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा पर्वतीय क्षेत्रों व मैदानी इलाकों में कोविड टीकाकरण सहित अन्य मैनेजमेंट में अच्छा कार्य किया गया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य संबंधित सरकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए यह आवश्यक है वर्तमान में स्वास्थ्य संबंधित परियोजनाएं जो गतिमान हैं, उसका विभाग द्वारा अनुसरण एवं अनुपालन किया जाए। ताकि इन योजनाओं का लाभ राज्य के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। उत्तराखंड के रहने वाले सुधांशु पंत बहुत ही सकारात्मक विचारधारा के और हमेशा सुधारात्मक कार्य करने में अग्रणी रहे हैं। उनके ब्यूरोक्रेसी में भी बहुत अच्छे संबंध रहे हैं। सुधांशु पेंट नई दिल्ली में लंबे समय से प्रति नियुक्ति पर तैनात है।अब राजस्थान के मुख्य सचिव बने हैं तो भजनलाल सरकार में भी उनकी भूमिकाबहुत महत्वपूर्ण होगी और बजरंग दल सरकार को आगे बढ़ाने में सुधांशु पंत का बात अग्रणी नाम होगा उन्हें मुख्य सचिव बनने पर बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं।

(लेखक दून विश्वविद्यालय में कार्यरत हैं)

Next Post

बिल लाओ ईनाम पाओ योजना के तहत अक्टूबर-नवंबर के विजेताओं को मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल (Premchand Agarwal) ने बांटे स्मार्ट फोन

बिल लाओ ईनाम पाओ योजना के तहत अक्टूबर-नवंबर के विजेताओं को मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल (Premchand Agarwal) ने बांटे स्मार्ट फोन ऋषिकेश/मुख्यधारा क्षेत्रीय विधायक व वित्त मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने बिल लाओ ईनाम पाओ योजना के तहत माह अक्टूबर […]
p 1 4

यह भी पढ़े