नैनीताल में नाबालिग किशोरी से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को किसी भी हाल में नहीं बख्शे : महिला आयोग

admin
ke

नैनीताल में नाबालिग किशोरी से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को किसी भी हाल में नहीं बख्शे : महिला आयोग

  • नैनीताल में नाबालिग किशोरी के साथ 73 वर्षीय धर्म विशेष के व्यक्ति द्वारा दुष्कर्म पर महिला आयोग की अध्यक्ष ने जताई कड़ी निन्दा, आरोपी को किसी भी हाल में नही बख्शा जाएगा
  • मुख्यमंत्री से करेंगी निवेदन ऐसे आरोपियों की संपत्ति पर चलाया जाए बुल्डोजर, हैवानियत की हद पार करने वालो को मिले फास्टट्रैक कोर्ट में कड़ी सजा
  • नाबालिग पीड़िता से मिलेंगी आयोग की सदस्य, महिला आयोग की अध्यक्ष ने फोन पर ली जानकारी एसएसपी समेत सभी उच्चाधिकारियों से की बात

देहरादून/मुख्यधारा

बीते कुछ दिनों पूर्व नैनीताल जनपद में एक 12 वर्षीय किशोरी के साथ 73 वर्ष की अधेड़ उम्र के धर्म विशेष के व्यक्ति द्वारा दुष्कर्म की निन्दापुर्ण व दुःखद घटना के मामले में राज्य महिला आयोग ने भी सख्ताई दिखाई है।

आयोग की अध्यक्ष ने मामले की जानकारी मिलते ही इस निन्दापुर्ण व शर्मनाक कुकर्म के मामले में कड़ा रुख किया है उन्होंने मामले को अत्यंत गंभीर बताते हुए कहा कि इस प्रकार के भूखे व वहशी दरिंदों को कठोरतम से कठोरतम दंड मिलेगा।

उन्होंने मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रह्लाद मीणा से फोन पर वार्ता करते हुए सख्ताई से कड़ी से कड़ी दंडात्मक कार्रवाई करने के लिए कहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि वो जिलाधिकारी से भी बात करेंगी की उक्त ठेकेदार व्यक्ति के ठेकेदारी के सभी लाइसेंस भी निरस्त किये जायें।

यह भी पढ़ें : मुख्य सचिव ने लिया जिलाधिकारियों से चारधाम यात्रा की तैयारियों का जायजा

उन्होंने कहा कि वो स्वयं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से निवेदन करेंगी ऐसी की गंदी मानसिकता व दिमाग मे वहशीपन रखने वाले कुकर्मियों को जो देवभूमि की अस्मिता के साथ खेल रहे है उनके विरुद्ध कानून के द्वारा सख्त दंडात्मक कार्रवाई फास्टट्रैक कोर्ट में चलाई जाए ताकि इन्हें जल्द से जल्द कड़ी से कड़ी सजा मिले साथ ही उन अपराधियों की संपत्ति पर बुल्डोजर भी चलाया जाए।

उन्होंने कहा कि मामले की पीड़ित नाबालिग किशोरी व उसके परिजनों से राज्य महिला आयोग की सदस्य उर्मिला जोशी मिलेंगी तथा उसके न्याय के लिए हर सम्भव सहायता के लिए उपलब्ध रहेंगी, तथा मामले में सभी कार्रवाई से आयोग को अवगत करायेंगी।

उन्होंने कहा कि मानवता को तार तार करने वाले ऐसे लोग समाज के दुश्मन होते है जिन्हें जीने का कोई अधिकार नही है, मैं तो चाहती हूं कि ऐसे घटिया व निकृष्ट मानसिकता से बीमार लोगो को न्यायायल द्वारा फांसी की सजा होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें : चारधाम यात्रा ड्यूटी पर तैनात कार्मिकों को अनुशासित, संवेदनशील व समर्पित सेवा के निर्देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मुख्यमंत्री ने किया ‘‘श्री गणेश मंगलाचरण’’ गीत का विमोचन

मुख्यमंत्री ने किया ‘‘श्री गणेश मंगलाचरण’’ गीत का विमोचन देहरादून/मुख्यधारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास में मंगलेश डंगवाल द्वारा रचित ‘‘श्री गणेश मंगलाचरण‘‘ का विमोचन किया। मुख्यमंत्री ने मंगल गीत को उत्तराखण्ड की सनातन संस्कृति को […]
d 1 1

यह भी पढ़े