government_banner_ad मुख्य सचिव ने 16वें वित्त आयोग (Finance Commission) से उत्तराखण्ड के विशेष सन्दर्भ में किए कई महत्वपूर्ण अनुरोध - Mukhyadhara

मुख्य सचिव ने 16वें वित्त आयोग (Finance Commission) से उत्तराखण्ड के विशेष सन्दर्भ में किए कई महत्वपूर्ण अनुरोध

admin
r 1 22

मुख्य सचिव ने 16वें वित्त आयोग (Finance Commission) से उत्तराखण्ड के विशेष सन्दर्भ में किए कई महत्वपूर्ण अनुरोध

  • राज्य के सभी विभागों को ऑनरशिप की कार्यशैली से कार्य करने की सख्त हिदायत देते हुए सीएस राधा रतूड़ी ने सभी विभागों को 16वें वित्त आयोग द्वारा मांगी गई सूचनाओं को तत्काल वित्त विभाग को प्रेषित करने करने की डेडलाइन दी।
  • उत्तराखण्ड के विशेष सन्दर्भ में जल स्रोतों व धाराओं के पुनर्जीवीकरण की रिपोर्ट को सम्मिलित करने पर विचार करने हेतु ई वाई द्वारा सहमति व्यक्त की।

देहरादून / मुख्यधारा

राज्य के सभी विभागों को ऑनरशिप की कार्यशैली से कार्य करने की सख्त हिदायत देते हुए सीएस राधा रतूड़ी ने सभी विभागों को 16वें वित्त आयोग द्वारा मांगी गई सूचनाओं को तत्काल वित्त विभाग को प्रेषित करने करने की डेडलाइन दी है। इसके साथ ही मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने सचिवालय में 16वें वित्त आयोग का मैमोरेण्डम तैयार करने हेतु आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए आयोग से उत्तराखण्ड राज्य हेतु जलस्रोतों व धाराओं के पुनर्जीवीकरण की रिपोर्ट शामिल करने, आपदा प्रबन्धन राज्य होने के कारण रिकवरी की गाइडलाइन्स पर पुनर्विचार करने, पर्यटन प्रदेश होने के कारण राज्य में मूल आबादी के साथ ही फलोटिंग आबादी के कारण राज्य की बुनियादी सुविधाओं पर अत्यधिक दबाव होने के कारण वित्तीय संसाधनों व विभिन्न योजनाओं पर प्रभाव, राज्य में वन क्षेत्र की अधिकता, प्रदेश में ऊर्जा की अवसंरचना सुविधाओं को मजबूत बनाने सम्बन्धित बिन्दुओं पर विचार करने का आग्रह किया ।

r 1 23

 

यह भी पढ़ें : तीसरे कार्यकाल के बाद पीएम मोदी आज पहली बार विदेश दौरे पर होंगे रवाना, इस देश में होने जा रहे जी-7 शिखर सम्मेलन में होंगे शामिल

वित्त आयोग से ई वाई  द्वारा उत्तराखण्ड के विशेष सन्दर्भ में  जल स्रोतों व धाराओं के पुनर्जीवीकरण की रिपोर्ट को सम्मिलित करने पर विचार करने हेतु ई वाई द्वारा सहमति व्यक्त की गई।

ई वाई द्वारा सम्बन्धित विभागों से मुख्यतः राजस्व खाते के आधिक्य (नैतचसने) एवं इसको संतुलित करने,  राजकोषीय घाटे को कम करने,  राज्य के पर्वतीय एवं मैदानी क्षेत्रों में शहरीकरण की सीमाओं, प्रति व्यक्ति आय, विभागों की अवशेष देनदारियों, पूंजीगत व्यय जैसे पर विस्तार से चर्चा की गई।

यह भी पढ़ें : विभागीय मंत्री गणेश जोशी के आदेश के बाद उद्यान विभाग में तैनात दैनिक श्रमिकों के मानदेय में हुई बढ़ोतरी

विदित है कि 13 जून से 19 जून 2024 तक 16वें वित्त आयोग से ई वाई डी के श्रीवास्तव द्वारा राज्य सरकार के विभागों के साथ 16वें  वित्त आयोग का मेमोरेंडम तैयार करने तथा बजट के पूर्वानुमान हेतु विभिन्न बैठकें आयोजित की जाएगी।

बैठक में अपर मुख्य सचिव आन्नद वर्धन, सचिव शैलेश बगौली, दिलीप जावलकर सहित सभी विभागों के अधिकारी एव वित्त आयोग के पदाधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : द्वारीखाल ब्लॉक प्रमुख महेन्द्र राणा ने ग्राम तोली में श्रीरामकथा भक्ति ज्ञान गंगा में किया कथा श्रवण

Next Post

बिनसर वन्यजीव विहार, अल्मोड़ा के सिविल सोयम वन प्रभाग में वनाग्नि से 4 वन कर्मियों की मृत्यु पर सीएम धामी ने प्रकट किया गहरा दुःख

बिनसर वन्यजीव विहार, अल्मोड़ा के सिविल सोयम वन प्रभाग में वनाग्नि से 4 वन कर्मियों की मृत्यु पर सीएम धामी ने प्रकट किया गहरा दुःख घटना में झुलसे चार अन्य वन कर्मियों को तत्काल एयरलिफ्ट कर हल्द्वानी बेस अस्पताल में […]
puskar singh dhami 1 3

यह भी पढ़े