Header banner

श्री बदरीनाथ धाम (Shri Badrinath Dham) के कपाट खुलने की तिथि बसंत पंचमी को नरेंद्रनगर राजमहल में होगी तय

admin
bk

श्री बदरीनाथ धाम (Shri Badrinath Dham) के कपाट खुलने की तिथि बसंत पंचमी को नरेंद्रनगर राजमहल में होगी तय

नरेंद्रनगर/ मुख्यधारा

विश्व प्रसिद्ध श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि बसंत पंचमी बुधवार 14 फरवरी को नरेंद्रनगर (टिहरी) में विधि- विधान पंचांग गणना पश्चात तय होगी।

महाराजा मनुजयेंद्र शाह सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय, राजकुमारी शिरजा शाह की उपस्थिति में राजपुरोहित आचार्य कृष्ण प्रसाद उनियाल श्री बदरीथ धाम के कपाट खुलने तिथि का विनिश्चय करेंगे और महाराजा कपाट खुलने की तिथि की घोषणा करेंगे।

bk 1

यह भी पढें : माटी की सुगंध महकाते हैं गोपाल बाबू गोस्वामी (Gopal Babu Goswami) के गीत

बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा.हरीश गौड़ ने बताया श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि परंपरागत रूप से राजमहल नरेंद्र नगर में तय होने के लिए 14 फरवरी को प्रात: दस बजे से धार्मिक समारोह शुरू हो जायेगा पूजा- अर्चना, पंचाग गणना पश्चात दोपहर तक कपाट खुलने की घोषित हो जायेगी इसी दिन तेलकलश यात्रा की भी तिथि तय हो जायेगी।

डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत के पदाधिकारी भगवान बदरीविशाल के अभिषेक हेतु प्रयुक्त होनेवाले तेलकलश को श्री योग बदरी पांडुकेश्वर एवं श्री नृसिंह मंदिर जोशीमठ में पूजा के पश्चात 14 फरवरी को राजमहल के सुपुर्द करेंगे।

यह भी पढें : कम बर्फबारी से हिमालय (Himalaya) की जड़ी-बूटियों के अस्तित्व पर मंडरा रहा खतरा?

कपाट खुलने की तिथि तय होने के कार्यक्रम में बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार सहित मंदिर समिति सदस्यगण, डिमरी केंद्रीय पंचायत पदाधिकारी एवं बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी योगेंद्र सिंह, धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल आदि मौजूद रहेंगे।

वहीं श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि शुक्रवार 8 मार्च शिवरात्रि के अवसर पर पंच केदार गद्दस्थल श्री ओकारेश्वर मंदिर उखीमठ( रूद्रप्रयाग) में विधि-विधान पंचांग गणना पश्चात तय होगी इसी दिन श्री केदारनाथ भगवान के पंचमुखी भोगमूर्ति के केदारनाथ धाम प्रस्थान का भी कार्यक्रम तय हो जायेगा।

यह भी पढें : मोरी के राइंका गडूगाड़ में परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में विधायक दुर्गेश्वर लाल (Durgeshwar Lal) ने किया प्रतिभाग

इस वर्ष अक्षय तृतीया शुक्रवार 10 मई को है परंपरागत रूप से श्री गंगोत्री एवं यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया को खुलते है। अप्रैल माह में श्री गंगोत्री मंदिर समिति एवं श्री यमुनोत्री मंदिर समिति श्री गंगोत्री एवं यमुनोत्री धाम के विधिवत कपाट खुलने की तिथि एवं समय का ऐलान करेंगे।

 

Next Post

डीएम सोनिका (DM Sonika) के निर्देशन में देहरादून में अतिक्रमणमुक्त अभियान जारी

डीएम सोनिका (DM Sonika) के निर्देशन में देहरादून में अतिक्रमणमुक्त अभियान जारी देहरादून/मुख्यधारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा अतिक्रमण पर प्रभावी कार्यवाई  के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी सोनिका के  निर्देशन में अतिक्रमणमुक्त अभियान के अन्तर्गत टीमों द्वारा अतिक्रमण हटाने की […]
sonika

यह भी पढ़े