धूमधाम से मनाया गया राजकीय इंटर कालेज मथलाऊं का प्रथम वार्षिकोत्सव
शिव दयाल निराला/थत्यूड़
राजकीय इंटर कालेज मथलाऊं में प्रथम वार्षिकोत्सव आयोजित किया गया। इस अवसर पर धनोल्टी विधायक प्रीतम सिंह पंवार बतौर मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुए।
इसके अलावा विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख सीता रावत, जिला पंचायत सदस्य सदस्य सनवीर बेलवाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य मनदीप रमोला, ग्राम प्रधान निधि रावत, जगमोहन सिंह चौहान, अध्यक्ष व्यापार मंडल भवान, प्रधानाचार्य शिव प्रसाद सेमवाल, मंच संचालक डा. राजे सिंह नेगी प्रवक्ता जीव विज्ञान, समस्त विद्यालय परिवार मथलाऊं उपस्थित थे।
राजकीय इंटर कालेज मथलाऊं में प्रथम वार्षिकोत्सव के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें स्वागत गीत, राज्य गीत अदिति व आंचल ने उत्तराखंड देवभूमि मातृभूमि, शत-शतवंदन अभिनंदन गीत की शानदार प्रस्तुति दी।
राजकीय इंटर कालेज मथलाऊं में प्रथम वार्षिकोत्सव के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें स्वागत गीत, राज्य गीत अदिति व आंचल ने उत्तराखंड देवभूमि मातृभूमि, शत-शत वंदन अभिनंदन गीत की शानदार प्रस्तुति दी।
रुद्रप्रयाग ऊखीमठ करोखी गांव की संस्कृति- राधा गीत- कांध मां धरली राधा, खैर की गज्याली राधा अनीषा ग्रुप ने प्रस्तुति दी।
मिक्स सांवरी कुमाऊंनी गीत – सांवरी-सांवरी तेरा खुटा की आंवरी सोनिका एवं मोनिका, गढ़वाली गीत ठंडो रे ठंडो मेरो पाड़ौ की हवा आदित्या ने, मोबाइल लत का दुष्प्रभाव पर आधारित हिंदी नाटक का अनमोल ग्रुप ने शानदार ढंग से प्रस्तुति किया।
इसके अलावा देशभक्ति गीत एवं नृत्य में इतिहास का मैं आइना हूं, तहजीव का रंग सुनहरा हूं को अनीषा, चांदनी ग्रुप ने, गरबा नृत्य में नगाड़ा संग ढोल बाजे को मोनिका ग्रुप, जागर में प्रियंका ग्रुप, गढवाली गीत गौरव ग्रुप, अंग्रेजी नाटक ईच वन एंड टीच वन और क्लासिकल डांस विनती सुन लो नाथ हमारी को सोनिका एवं मोनिका ने शानदार प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।
इसी के साथ राजकीय इंटर कालेज मथलाऊं का प्रथम वार्षिकोत्सव 2024 सफलतापूर्वक संपन्न हो गया।