धूमधाम से मनाया गया राजकीय इंटर कालेज मथलाऊं का प्रथम वार्षिकोत्सव

admin
n 5

धूमधाम से मनाया गया राजकीय इंटर कालेज मथलाऊं का प्रथम वार्षिकोत्सव

शिव दयाल निराला/थत्यूड़

राजकीय इंटर कालेज मथलाऊं में प्रथम वार्षिकोत्सव आयोजित किया गया। इस अवसर पर धनोल्टी विधायक प्रीतम सिंह पंवार बतौर मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुए।

n 1 3

इसके अलावा विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख सीता रावत, जिला पंचायत सदस्य सदस्य सनवीर बेलवाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य मनदीप रमोला, ग्राम प्रधान निधि रावत, जगमोहन सिंह चौहान, अध्यक्ष व्यापार मंडल भवान, प्रधानाचार्य शिव प्रसाद सेमवाल, मंच संचालक डा. राजे सिंह नेगी प्रवक्ता जीव विज्ञान, समस्त विद्यालय परिवार मथलाऊं उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें : Weather : जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में बर्फबारी जारी, क्रिसमस और नया साल मनाने के लिए पहुंचे सैलानी

n 2

राजकीय इंटर कालेज मथलाऊं में प्रथम वार्षिकोत्सव के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें स्वागत गीत, राज्य गीत अदिति व आंचल ने उत्तराखंड देवभूमि मातृभूमि, शत-शतवंदन अभिनंदन गीत की शानदार प्रस्तुति दी।

n 3

राजकीय इंटर कालेज मथलाऊं में प्रथम वार्षिकोत्सव के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें स्वागत गीत, राज्य गीत अदिति व आंचल ने उत्तराखंड देवभूमि मातृभूमि, शत-शत वंदन अभिनंदन गीत की शानदार प्रस्तुति दी।

यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के 25वें वर्ष में प्रवेश, मंत्री गणेश जोशी ने किया ₹37 करोड़ के विभिन्न मोटर मार्गो का शिलान्यास

रुद्रप्रयाग ऊखीमठ करोखी गांव की संस्कृति- राधा गीत- कांध मां धरली राधा, खैर की गज्याली राधा अनीषा ग्रुप ने प्रस्तुति दी।
मिक्स सांवरी कुमाऊंनी गीत – सांवरी-सांवरी तेरा खुटा की आंवरी सोनिका एवं मोनिका, गढ़वाली गीत ठंडो रे ठंडो मेरो पाड़ौ की हवा आदित्या ने, मोबाइल लत का दुष्प्रभाव पर आधारित हिंदी नाटक का अनमोल ग्रुप ने शानदार ढंग से प्रस्तुति किया।

n 4

इसके अलावा देशभक्ति गीत एवं नृत्य में इतिहास का मैं आइना हूं, तहजीव का रंग सुनहरा हूं को अनीषा, चांदनी ग्रुप ने, गरबा नृत्य में नगाड़ा संग ढोल बाजे को मोनिका ग्रुप, जागर में प्रियंका ग्रुप, गढवाली गीत गौरव ग्रुप, अंग्रेजी नाटक ईच वन एंड टीच वन और क्लासिकल डांस विनती सुन लो नाथ हमारी को सोनिका एवं मोनिका ने शानदार प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।
इसी के साथ राजकीय इंटर कालेज मथलाऊं का प्रथम वार्षिकोत्सव 2024 सफलतापूर्वक संपन्न हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सहकारिता मंत्री अमित शाह ने किया उत्तराखंड की 125 समेत 10000 बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि ऋण समितियों का उद्घाटन

सहकारिता मंत्री अमित शाह ने किया उत्तराखंड की 125 समेत 10000 बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि ऋण समितियों का उद्घाटन 100 दिन के अंदर उत्तराखंड में ग्रामीण स्तर पर मल्टीपरपज समितियां का कर लिया जाएगा गठन सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत […]
d 1 48

यह भी पढ़े