Header banner

अजब-गजब: काठमांडू के मेयर (mayor of kathmandu) ने हिमाचल व प.बंगाल के कुछ हिस्सों को बता दिया नेपाल का, जारी किया विवादित मैप

admin
a 1 2

अजब-गजब: काठमांडू के मेयर (mayor of kathmandu) ने हिमाचल व प.बंगाल के कुछ हिस्सों को बता दिया नेपाल का, जारी किया विवादित मैप

मुख्यधारा डेस्क

भारत के पड़ोसी नेपाल ने एक बार फिर विवादित मैप जारी किया है।

काठमांडू के मेयर बालेंद्र शाह ने ग्रेटर नेपाल का एक मैप जारी किया है। इस मैप में हिमाचल के पश्चिमी कांगड़ा से लेकर पश्चिम बंगाल में पूर्वी तीस्ता के क्षेत्र को ग्रेटर नेपाल का हिस्सा भी बताया गया है।

मेयर ने भारत की नई संसद में लगे अखंड भारत के नक्शे के विरोध में ऐसा किया है।

यह भी पढें : Hill Station Kausani: उत्तराखंड का ‘कौसानी’ पर्यटकों से हुआ गुलजार, सुकून और ताजगी का एहसास कराती हैं हरी-भरी वादियां

दरअसल मेयर शाह ने भारत की नई संसद में लगे अखंड भारत के नक्शे के विरोध में ऐसा काम किया है। हालांकि मामले पर नेपाल सरकार ने अभी इस पर कोई बयान नहीं दिया है।

वहीं नेपाल की संसद में सबसे बड़ी पार्टी नेपाली कांग्रेस के महासचिव गगन थापा ने गुरुवार को कहा- ‘ग्रेटर नेपाल’ के नक्शे को ऑफिशियली पब्लिश करना चाहिए। अगर भारत ने कल्चरल मैप पब्लिश किया है तो हमारे पास भी हक है कि हम ग्रेटर नेपाल का कल्चरल मैप पब्लिश करें।

भारत को इस पर कोई भी आपत्ति नहीं होनी चाहिए। हालांकि, नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड ने अखंड भारत के नक्शे पर भारत का साथ दिया है।

यह भी पढें : उत्तराखंड की एक गुमनाम बुग्याल (Bugyal) स्वर्ग से भी ज्यादा खूबसूरत हैं

उन्होंने संसद में कहा कि मैंने भारत यात्रा के दौरान इस नक्शे का मुद्दा उठाया था। तब भारत ने मुझे बताया कि ये सिर्फ एक सांस्कृतिक मैप है, जो इतिहास दिखा रहा है। इसे राजनीतिक तौर पर न देखा जाए।

Next Post

पीपिंग सेरेमनी: आईएमए पासिंग आउट परेड (IMA Passing Out Parade) संपन्न, देश को मिले 331 जांबाज युवा सैन्य अधिकारी

पीपिंग सेरेमनी: आईएमए पासिंग आउट परेड (IMA Passing Out Parade) संपन्न, देश को मिले 331 जांबाज युवा सैन्य अधिकारी देहरादून/मुख्यधारा उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में स्थित आईएमए में शनिवार, 10 जून की सुबह अलग नजारा दिखाई दिया। आईएमए में सुबह […]
p 1 10

यह भी पढ़े