उत्तराखंड : उपचुनाव में दो-तीन दिन में भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी के नाम की हो जाएगी घोषणा - Mukhyadhara

उत्तराखंड : उपचुनाव में दो-तीन दिन में भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी के नाम की हो जाएगी घोषणा

admin
b 1 6

उत्तराखंड : उपचुनाव में दो-तीन दिन में भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी के नाम की हो जाएगी घोषणा

देहरादून/मुख्यधारा

उपचुनाव को लेकर ग्राउंड जीरो पर गए भाजपा पर्यवेक्षकों ने अपनी रिपोर्ट प्रदेश अध्यक्ष भट्ट को सौंप दिया है । जिसमे सामने आए संभावित नामों के पैनल पर विचार कर उन्होंने केंद्रीय नेतृत्व को सौंप दिया है। प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने जानकारी देते हुए उम्मीद जताई कि शीघ्र ही दो तीन दिन में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के नाम की घोषणा हो जाएगी।

यह भी पढ़ें : अल्मोड़ा में शटल बस सेवा (Shuttle Bus Service) का किराया 10 से 30 रुपए किए जाने का क्षेत्रवासियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने जताया विरोध

पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कोठारी ने बताया कि कल बद्रीनाथ विधानसभा में पार्टी पर्यवेक्षक कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत और विधायक भरत सिंह चौधरी ने चुनाव प्रभारी विनोद कपरवाण के साथ वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से चर्चा कर ग्राउंड रिपोर्ट तैयार किया की गई थी। इसी तरह मंगलौर में साथी पर्यवेक्षक विधायक खजान दास और स्वयं उन्होंने चुनाव प्रभारी अजीत चौधरी के साथ रिपोर्ट तैयार कर प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट को सौंपी सौंपी थी। रिपोर्ट में पर्यवेक्षकों द्वारा जमीनी सर्वे, सामाजिक समीकरणों और संगठन की रायशुमारी के बाद दोनो विधानसभा में सामने आए सभी संभावित उम्मीदवारों के नामों का पैनल तैयार किया गया है । जिस पर विस्तृत समीक्षा के बाद प्रदेश अध्यक्ष ने केंद्रीय नेतृत्व को नामों का पैनल भेज दिया गया ।

यह भी पढ़ें : गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग (Gangotri National Highway) पर बस दुर्घटनाग्रस्त, 3 यात्रियों की मौत, 26 घायल

कोठारी ने उम्मीद जताई कि शीघ्र ही शीर्ष नेतृत्व द्वारा नामों के पैनल पर विचार कर, एक दो दिन में पार्टी उम्मीदवारों का नाम फाइनल कर दिया जाएगा । साथ ही दावा किया कि दोनों विधानसभाओं के जमीनी हालत बताते हैं कि जनता ने कमल खिलाने का मन बनाया हुआ है। दोनो सीटें वर्तमान विधानसभा में विपक्ष के पास थी, लिहाजा इस बार वहां की जनता पीएम मोदी के मार्गदर्शन और सीएम धामी के नेतृत्व हो रहे राज्य के चौमुखी विकास में अपनी सहभागिता देना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें :मुख्य सचिव ने 31 जुलाई की समयसीमा निर्धारित करते हुए सभी विभागों को वित्त विभाग को डीपीआर भेजने के निर्देश दिए

Next Post

द्वारीखाल ब्लॉक प्रमुख महेन्द्र राणा ने ग्राम तोली में श्रीरामकथा भक्ति ज्ञान गंगा में किया कथा श्रवण

द्वारीखाल ब्लॉक प्रमुख महेन्द्र राणा ने ग्राम तोली में श्रीरामकथा भक्ति ज्ञान गंगा में किया कथा श्रवण द्वारीखाल/मुख्यधारा आज ब्लॉक प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा ने ग्राम तोली में आयोजित श्रीरामकथा भक्ति ज्ञान गंगा में कथा श्रवण कर पुण्य प्राप्त किया। […]
d 1 13

यह भी पढ़े