Header banner

हरिद्वार: आधुनिकता की दौड़ में अपनी पौराणिक संस्कृति को न भूल जाए नई पीढ़ी : अग्रवाल (Aggarwal)

admin
hari 1

हरिद्वार: आधुनिकता की दौड़ में अपनी पौराणिक संस्कृति को न भूल जाए नई पीढ़ी : अग्रवाल (Aggarwal)

हरिद्वार/मुख्यधारा

पवित्र तीर्थ स्थल हरकी पौड़ी पर एक दिवसीय गंगा, यमुना और सरस्वती नदी यात्रा का समापन हुआ। इस मौके पर भव्य गंगा आरती का आयोजन हुआ। इसमें प्रदेश के वित्त, शहरी विकास, आवास, पुनर्गठन व जनगणना मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। साथ ही इस मौके पर हरिद्वार सांसद डा. रमेश पोखरियाल निशंक और गुजरात के पूर्व उपमुख्यमंत्री नितिन भाई पटेल भी शामिल हुए।

hari 2

हरकी पौड़ी पर सपंन्न यात्रा को संबोधित करते हुए डा. अग्रवाल ने कहा कि श्रीगंगा, यमुना और सरस्वती नदियों के संरक्षण से जनता जनार्दन को सीधे जोड़ना है ताकि नई पीढ़ी आधुनिकता की दौड़ में अपनी पौराणिक संस्कृति को न भूल जाये।

यह भी पढें : रोचक जानकारी: दुनिया में सबसे अच्छा उत्तराखंड की ‘बद्री गाय (badri cow)’ का दूध

उन्होंने कहा कि गंगा, यमुना और सरस्वती यात्रा हरियाणा से प्रारंभ होकर उत्तर प्रदेश से गुजरते हुए उत्तराखंड की पावन भूमि के हरिद्वार में हरकी पौड़ी पर पहुंची है, इसके लिए डा. अग्रवाल ने आयोजक मंडल को बधाई दी। साथ ही आशा व्यक्त की कि प्रत्येक वर्ष यह यात्रा संचालित होते हुए अपने उद्देश्यों को पूर्ण करेगी।

इस मौके पर सांसद डा. रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि गंगा की निर्मलता को बनाए रखने के लिए सरकार अनेक कार्यक्रम संचालित कर रही है तथा हम सभी को गंगा, यमुना और सरस्वती सहित सभी नदियों के संरक्षण के लिए आगे आना होगा।

यह भी पढें : ब्रेकिंग: 1425 अभ्यर्थियों को दिए गए उत्तराखण्ड पुलिस (Uttarakhand Police) में नियुक्ति पत्र, सीएम धामी बोले: 1550 रिक्त पदों पर शीघ्र होगी नई भर्ती

इस मौके पर गुजरात के पूर्व उप मुख्यमंत्री नितिन भाई पटेल ने कहा कि उत्तराखंड में गंगा नदी का होना वाकई में सुखद अनुभव हैं, यहां साक्षात मां गंगा का निवास है और हरकी पौड़ी में विष्णु जी अपनी छत्रछाया प्रदान कर रहे है तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन नदियों के संरक्षण को प्रतिबद्ध हैं। हमें लोगों को इन नदियों के बारे में जागरूक करना होगा।

इस मौके पर यात्रा संयोजक व झंडेवाला मंदिर के मुख्य प्रबंधक रविंद्र गोयल, राजेंद्र अटल, नारायण सिंह राणा, भारत चौहान, मौसम चौहान, डा. दयाशंकर, प्रीतम सिंह, चमन सिंह, श्रीगंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम, चंदन सैनी आदि श्रद्धालु उपस्थित रहे।

यह भी पढें : रैकिंग में 22वें स्थान पर चमका एम्स ऋषिकेश (AIIMS Rishikesh) , देश के शीर्ष 50 चिकित्सा संस्थानों की सूची जारी

 

Next Post

प्रकाश पंत (Prakash Pant) की राजनीति में अपनी स्पष्ट नीति स्वच्छ दृष्टिकोण साफ नियत

प्रकाश पंत (Prakash Pant) की राजनीति में अपनी स्पष्ट नीति स्वच्छ दृष्टिकोण साफ नियत डॉ. हरीश चन्द्र अन्डोला प्रकाश पंत का जन्म 11 नवंबर 1960 में उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुआ था। तब उनके पिता मोहन चंद्र पंत […]
download 45

यह भी पढ़े