government_banner_ad युवाओं में दिखा सफल उद्यमी बनने का जज़्बा - Mukhyadhara

युवाओं में दिखा सफल उद्यमी बनने का जज़्बा

admin
d 1 1

युवाओं में दिखा सफल उद्यमी बनने का जज़्बा

  •  देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी में आयोजित हुयी ‘प्रारंभ’ प्रतियोगिता
  •  विशेषज्ञों ने युवाओं को सफल उद्यमी की कसौटी पर परखा
  • बेहतरीन पिचर्स को उनके आइडियाज़ के लिए पुरस्कारों से नवाज़ा

देहरादून/मुख्यधारा

सफल उद्यमी बनने का सपना देख रहे युवाओं को बेहतरीन मंच प्रदान करते हुए देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी द्वारा ‘प्रारम्भ’ स्टार्टअप पिच कांटेस्ट का आयोजन किया गया, जिसमें देशभर के युवाओं ने अपनी क्रियात्मक सोच को स्टार्टअप में बदलने के बेहतरीन आइडियाज़ दिए और जाने माने उद्यमियों, बाज़ार विशेषज्ञों ने उन आइडियाज़ को कसौटी पर परखा और सर्वश्रेष्ठ आइडियाज़ देने वाले युवाओं को पुरस्कारों से नवाज़ा गया।

मंगलवार को देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी में देवभूमि इन्क्यूबेशन इनोवेशन फाउंडेशन की ओर से ‘प्रारम्भ’ स्टार्टअप पिच कांटेस्ट का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य सफल उद्यमी बनने की राह देख रहे युवाओं में स्टार्टअप को लेकर बेहतरीन सोच विकसित करना था।

यह भी पढ़ें: श्री तुंगनाथ के जीर्णोद्वार, सौंदर्यीकरण कार्यों के लिए सरकार ने प्रतिबंधों के साथ दी सैद्धांतिक सहमति

इस दौरान देशभर के छात्रों ने अपने क्रिएटिव आइडियाज़ को विशेषज्ञों के निर्णायक मंडल के साथ साझा किया, जिनको नवाचार, बाजार क्षमता, व्यापार मॉडल और प्रस्तुतीकरण के आधार पर परखा गया, जिसमें खरे उतरे प्रतिभागियों को शाबाशी मिली, तो वहीं अन्य युवाओं को सफलता के गुर सीखने को मिले।

प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों, उद्यमियों, निवेशकों और बाज़ार विशेषज्ञों के बीच एक महत्वपूर्ण कड़ी का निर्माण करना था, ताकि भावी उद्यमी अनुभव और मार्गदर्शन प्राप्त कर सफलता हासिल कर सकें।

निर्णायक मंडल में इन्क्यूबेशन मैनेजर, टीआईडीईएस आईआईटी रुड़की रेखा शर्मा, वरिष्ठ प्रबंधक रनवे इन्क्यूबेटर यूपीईएस मोहित नागपाल और एलाइट्रिज़ के संस्थापक और सीईओ कार्थिक जोठी शामिल थे, जिन्होंने छात्रों की प्रोडक्ट पिचिंग को परखा और सफल उद्यमी बनने के लिए मार्गदर्शन किया।

यह भी पढ़ें: पौड़ी : स्तन कैंसर (breast cancer) के लक्षणों को लेकर सेल्फ ब्रेस्ट एग्जामिन का तरीका बताया

इस मौके पर विश्वविद्यालय के उपाध्यक्ष व देवभूमि इन्क्यूबेशन इनोवेशन फाउंडेशन के प्रबंध निदेशक श्री अमन बंसल ने कहा कि देशभर में यूनिकॉर्न स्टार्टअप्स की संख्या बहुत तेज़ी से बढ़ रही है, जो देश को विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। इसी कड़ी में ‘प्रारम्भ’ युवाओं को सफल उद्यमी बनाने की दिशा में एक ज़रूरी मंच प्रदान करेगा। कार्यक्रम के अंत में शानदार आइडियाज़ देने वाले बेहतरीन पिचर्स को पुरस्कृत किया गया।

इस मौके पर उपकुलपति डॉ आरके त्रिपाठी, मुख्य सलाहकार डॉ एके जायसवाल, इन्क्यूबेशन मैनेजर आशुवेन्द्र सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपास्थित थे।

यह भी पढ़ें : मूल निवास और भू-कानून (mul nivas and land law) के लिए ऋषिकेश में उमड़ा भारी जन-सैलाब

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

निर्माणाधीन सैन्यधाम का सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने किया निरीक्षण, बोले- आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत बनेगा सैन्यधाम

निर्माणाधीन सैन्यधाम का सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने किया निरीक्षण, बोले- आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत बनेगा सैन्यधाम देहरादून/मुख्यधारा सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने देहरादून स्थित गुनियाल गांव में निर्माणाधीन सैन्यधाम का निरीक्षण किया। इस दौरान […]
j 1 1

यह भी पढ़े