Header banner

राज्य में स्टांप व निबंध के अंतर्गत विलेखों की रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया हुई और आसान

admin
a 6

राज्य में स्टांप व निबंध के अंतर्गत विलेखों की रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया हुई और आसान

देहरादून/मुख्यधारा

अब स्टांप एवं निबंधन विभाग उत्तराखंड के अंतर्गत विलेखों के पंजीकरण के लिए वर्चुअल रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी, जिसमें पंजीकृत किए जाने वाले विलेखों को व्हाट्सएप, एसएमएस, ईमेल के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए उपनिबंधक कार्यालय पब्लिक डाटा एंट्री फॉर्म में आधार प्रमाणित मोबाइल नंबर व ईमेल आईडी दर्ज कराई जाएगी। यह जानकारी विभागीय मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने प्रस्ताव पर अनुमोदन के दौरान दी।

यह भी पढ़ें : विवादों में घिरीं पूजा खेडकर (IAS Pooja Kdedkar) की आईएएस ट्रेनिंग रद, मसूरी अकादमी तलब किया गया, बढ़ीं मुश्किलें

वित्त मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश में वर्चुअल रजिस्ट्री की प्रक्रिया गतिमान है। इसी क्रम में सरकार ने एक कदम आगे बढ़ाते हुए आम जनमानस के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को सुगम पारदर्शी बनाने का निर्णय लिया है। इस क्रम में पंजीकरण प्रणाली को और सुदृढ़ करते हुए सरकार पंजीकृत विलेखों की प्रति संबंधित पक्षकारों को व्हाट्सएप, ईमेल, एसएमएस आदि के माध्यम से उपलब्ध कराने जा रही है।

यह भी पढ़ें : बाँज तथा उतीस दोनों जल संरक्षण एवं संवर्द्धन में हैं सहायक

डॉ. अग्रवाल ने बताया कि इस प्रक्रिया से आम जनता को अधिक भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी। साथ ही समय की बचत होगी और पारदर्शी व्यवस्था भी विकसित होगी। उन्होंने कहा कि इस संपूर्ण प्रक्रिया में कार्य की प्रमाणिकता भी बढ़ जाएगी।

Next Post

बड़ी खबर : महाराज ने मुख्य सचिव को प्रदेश में "एक पंचायत चुनाव" व्यवस्था लागू करने को कहा, हरिद्वार के साथ 2027 में एक साथ चुनाव कराने की पैरवी

बड़ी खबर : महाराज ने मुख्य सचिव को प्रदेश में “एक पंचायत चुनाव” व्यवस्था लागू करने को कहा, हरिद्वार के साथ 2027 में एक साथ चुनाव कराने की पैरवी झारखण्ड में पंचायतों का कार्यकाल छह माह बढ़ाने और राजस्थान के […]
s 6

यह भी पढ़े