Header banner

जिला प्रशासन की टीम ने किया बदरीनाथ धाम और यात्रा मार्ग का निरीक्षण

admin
b

जिला प्रशासन की टीम ने किया बदरीनाथ धाम और यात्रा मार्ग का निरीक्षण

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को यात्रा से पूर्व सभी तैयारियां पूर्ण करने के दिए निर्देश

चमोली / मुख्यधारा 

जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बुधवार को अधिकारियों के साथ बदरीनाथ धाम की यात्रा तैयारियों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने यात्रा से जुड़े विभागों को यात्रा से पूर्व सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने जल संस्थान, ऊर्जा निगम और संचार विभाग के अधिकारियों को पानी, बिजली और संचार की व्यवस्था जल्द दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

b 1

जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान दर्शन लाइन के क्षतिग्रस्त हिस्से का निरीक्षण किया। उन्होंने पीआईयू के अधिकारियों को मानव संसाधन बढ़ाते हुए निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। पीआईयू को नदी में एकत्रित मलबे का शीघ्र निस्तारण करने, .26 एमएलडी सीवर टैंक पर सुरक्षा दीवार का निर्माण करने के साथ ही तीर्थ पुरोहित आवास, हॉस्पिटल का निर्माण तेजी से करवाने के निर्देश दिए। साथ ही जिलाधिकारी ने दर्शन लाइन पर बुजुर्ग तीर्थयात्रियों के बैठने की व्यवस्था करने और शौचालय निर्माण करने के लिए पुलिस, नगर पंचायत और बीकेटीसी के अधिकारियों को निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें : वनाग्नि प्रबन्धन/नियंत्रण को लेकर वन मंत्री सुबोध उनियाल ने की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

b 2

ब्रह्म कपाल का निरीक्षण करते हुए वेब कॉस के अधिकारियों को अलकनंदा नदी के तटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के आदेश दिए।  जिलाधिकारी ने वेब कॉस से अधिकारियों को धाम में किए जा रहे कार्यों की प्रतिदिन प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराने के आदेश भी दिए। धाम में क्राउड मैनेजमेंट के लिए पर्यटन अधिकारी, पुलिस और बीकेटीसी अधिकारियों को समन्वय स्थापित कर टोकन काउंटर और जूता स्टैंड की सुचारू व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को कुबेर गली को यात्रा से पूर्व व्यवस्थित करने निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने लोनिवि के अधिकारियों को धाम के आंतरिक मार्गों का डामरीकरण करने और नालियों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। ऊर्जा निगम के अधिकारियों को धाम में लो वोल्टेज की समस्या के स्थाई समाधान को लेकर योजना बनाने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें : PMGSY के तहत उत्तराखण्ड को मिली 293.75 करोड़ की धनराशि, 9 नए पुलों को भी मिली मंजूरी

इस मौके पर उप जिलाधिकारी चंद्रशेखर विशिष्ट, पीआईयू के अधिशासी अभियंता योगेश मनपाल, सीएमओ डॉ अभिषेक गुप्ता, नगर पंचायत बदरीनाथ के अधिशासी अधिकारी सुनील पुरोहित, जल संस्थान के अधिशासी अभियंता सुशील कुमार सैनी, वेब कॉस के संदीप गैरोला, बीकेटीसी के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी गिरीश चौहान सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

फिट उत्तराखण्ड अभियान के लिए 15 दिन के अन्दर बनाया जाय पूरा एक्शन प्लान : धामी

फिट उत्तराखण्ड अभियान के लिए 15 दिन के अन्दर बनाया जाय पूरा एक्शन प्लान : धामी देहरादून / मुख्यधारा फिट उत्तराखण्ड अभियान के लिए 15 दिन के अन्दर पूरा एक्शन प्लान बनाया जाय। खेल, स्वास्थ्य, आयुष, खाद्य, शिक्षा और उच्च […]
d 1 5

यह भी पढ़े