बॉलीवुड में ऑपरेशन सिंदूर बनाने के लिए मारामारी, आपस में ही भिड़ रहे फिल्म मेकर, टाइटल रजिस्टर्ड कराने की होड़
मुख्यधारा डेस्क
दुनिया कितनी व्यवसायिक (प्रोफेशनल) है हर चीज में अपना फायदा देखती है। इन दिनों बॉलीवुड में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर फिल्म बनाने के लिए मारामारी मची है। वर्तमान समय में निर्माता, निर्देशकों के पास कोई अच्छा विषय रह नहीं गया है। ऐसे में बॉलीवुड को इन दिनों हॉट सब्जेक्ट ऑपरेशन सिंदूर पर ही फिल्म बनाने के लिए डायरेक्टर आपस में ही भिड़ रहे हैं ।
शीर्षक टाइटल के लिए कई आवेदन किए गए हैं। सभी कह रहे हैं “मैं बनाऊंगा, मैं बनाऊंगा।” सबसे खास बात यह है कि फिल्म मेकर्स ने ऑपरेशन सिंधु को लेकर बहुत ज्यादा न समझा है न रिसर्च किया लेकिन फिर भी फिल्म बनाने के लिए ठान ली है।
बता दें कि बॉलीवुड में यह चलन नया नहीं है। जब भी देश में कोई बड़ा सैन्य अभियान या राष्ट्रीय घटना होती है, तो निर्माता सबसे पहले उससे जुड़े टाइटल को खरीदने में लग जाते हैं। हालांकि कई बार ये टाइटल केवल भविष्य की संभावनाओं के लिए बुक किए जाते हैं, भले ही उस पर फिल्म बने या नहीं।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने आतंकवाद के खिलाफ 7 मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया था। सेना के इस सफल ऑपरेशन के बाद बॉलीवुड में इस टाइटल और इस पर फिल्म बनाने की होड़ मच गई।
यह भी पढ़ें : उत्तराखंड वित्तीय चुनौतियों को लेकर जागरूक: डॉ. पनगढ़िया
वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर बहस होने लगी कि इस फिल्म में रोल अक्षय कुमार निभाएंगे या फिर विक्की कौशल? जब ये बात एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना को पता चली तो उन्होंने तुरंत अक्षय कुमार को फोन लगा दिया।
टाइम्स ऑफ इंडिया के लिए अपने कॉलम में ट्विंकल ने बताया कि उन्होंने अपने पति और अभिनेता अक्षय कुमार से इस बारे में बात क्यों की। उन्होंने कहा कि उन्हें कई ट्वीट देखे, जिनमें कहा गया था कि अक्षय ऑपरेशन सिंदूर पर फिल्म बनाने को लेकर अभिनेता विक्की कौशल से झगड़ रहे थे। जिसके बाद अक्षय ने उन्हें बताया कि आखिर पूरा मामला क्या है।
ट्विंकल खन्ना ने अपने कॉलम में लिखा- ‘मैंने अक्षय को कॉल किया और पूछा कि क्या तुम विक्की कौशल से इस बात को लेकर लड़ रहे हो कि ऑपरेशन सिंदूर पर फिल्म कौन बनाएगा? अक्षय ने गहरी सांस ली और फिर जवाब दिया ‘ये सब झूठ है, मेरे पैरों में आग लगी है, मैं बाद में कॉल करता हूं।’ ये कहकर अक्षय ने फोन काट दिया।’ लेकिन, ट्विंकल को लगा कि अभिनेता फोन कट करने के लिए उनके सामने बहाना बना रहे हैं। लेकिन, जब अक्षय पैर में पट्टी के साथ घर लौटे तो उन्हें समझ आया कि अक्षय सच बोल रहे थे और उन्हें सच में चोट लगी है।
ट्विंकल ने आगे लिखा- ‘जाहिर है, एक सीन के लिए उनके पैर में वाकई आग लगाई गई थी।’ ट्विंकल कहती हैं कि अब ये समझना बेहद मुश्किल हो गया है कि आखिर सच क्या है और झूठ क्या। कौन सी खबर सही है और कौन सी अफवाह। ऐसे में वह अब हर चीज को शक की नजरों से देखने लगी हैं। उन्होंने लिखा- ‘आजकल, यह पता लगाना इतना मुश्किल है कि क्या सच है कि मैं हर जानकारी को संदेह की नजर से देखती हूं।
ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े 30 से अधिक शीर्षक पंजीकृत कराने के लिए आवेदन दिए गए
भारत की ओर से पाकिस्तान एवं पीओके में किए गए सैन्य हमलों के बाद बॉलीवुड में ‘ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े फिल्म शीर्षक के लिए आवेदन करने की होड़ मच गई है। फिल्म निर्माताओं ने महज दो दिन में 30 से अधिक शीर्षक पंजीकृत कराने के लिए आवेदन दे दिए हैं। पंजीकरण के लिए दिए गए आवेदनों में ऑपरेशन सिंदूर, मिशन सिंदूर और सिंदूर: द रेवेंज सहित अन्य शीर्षक शामिल हैं।
यह भी पढ़ें : उत्तराखंड वित्तीय चुनौतियों को लेकर जागरूक: डॉ. पनगढ़िया
जम्मू-कश्मीर में 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के प्रतिशोध में भारतीय सशस्त्र बलों ने मंगलवार देर रात ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए, जिनमें जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ बहावलपुर और लश्कर-ए-तैयबा का अड्डा मुरीदके शामिल हैं। भारतीय मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (आईएमपीपीए), भारतीय फिल्म और टेलीविजन प्रोड्यूसर्स काउंसिल (आईएफटीपीसी) और वेस्टर्न इंडिया फिल्म प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (डब्ल्यूआईएफपीए) को ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े फिल्म शीर्षक के पंजीकरण के लिए ढेरों आवेदन मिले हैं।
आईएमपीपीए के सचिव अनिल नागरथ ने बताया, हमें 30 से ज्यादा शीर्षकों के आवेदन मिले हैं। ज्यादातर आवेदन ऑपरेशन सिंदूर और मिशन सिंदूर नाम के लिए मिले हैं।
उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति एक से अधिक शीर्षक के लिए आवेदन कर सकता है, लेकिन जो पहले आवेदन करता है, वही शीर्षक पाता है। प्रोड्यूसर और फिल्म निर्माता इन शीर्षकों को पंजीकृत कराकर इस विषय पर फिल्म बनाने की योजना बना रहे हैं, क्योंकि यह भारत के लिए गर्व का विषय है। नागरथ ने बताया कि अतीत में उन्हें कारगिल, उरी, कुंभ एवं अन्य शीर्षक के लिए आवेदन प्राप्त हुए हैं। फिलहाल जिन शीर्षकों के लिए आवेदन किया जा रहा है उनमें हिंदुस्तान का सिंदूर, मिशन ऑपरेशन सिंदूर और सिंदूर का बदला भी शामिल हैं। पहलगाम के नाम पर पहलगाम: द टेरर अटैक, पहलगाम अटैक और अन्य शीर्षकों के लिए भी आवेदन प्राप्त हुए हैं। 2016 के उरी हमले और भारत के जवाबी हमलों पर आधारित 2019 की फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक का निर्देशन करने वाले आदित्य धर के साथ-साथ अभिनेता सुनील शेट्टी, फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर, विवेक अग्निहोत्री, अशोक पंडित, प्रोडक्शन बैनर टी-सीरीज उन लोगों में शामिल हैं, जिन्होंने उपर्युक्त शीर्षकों के लिए आवेदन किया है। इस एलान के साथ ही एक पोस्टर भी जारी किया, जिसमें एक महिला सिपाही को, वर्दी में अपने माथे पर सिंदूर लगाते देखा जा सकता था। पोस्टर के बैकग्राउंड में युद्ध जैसी पृष्ठभूमि दिखाई गई थी। मेकर्स ने जैसे ही पोस्टर जारी किया, सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें घेर लिया, जिसके बाद फिल्म मेकर्स को माफी मांगनी पड़ी।
यह भी पढ़ें : डीएम की दो टूकः युद्धस्तर करना ही है पेयजल समस्या का निस्तारण यह जान लें अधिकारी