Header banner

महिला अपराधों के विरुद्ध कार्रवाई में न हो किसी भी प्रकार की चूक : कुसुम कण्डवाल

admin
m 1 4

महिला अपराधों के विरुद्ध कार्रवाई में न हो किसी भी प्रकार की चूक : कुसुम कण्डवाल

  • आयोग अध्यक्ष ने कहा- देवभूमि में महिला सुरक्षा अत्यंत संवेदनशील मुद्दा, अपनाई जाए जीरो टॉलरेंस नीति
  • महिला सम्बन्धित अपराधों में हो सख्ताई से कार्रवाई, सुरक्षा व्यवस्था को बनाया जाए अधिक प्रभावी : अध्यक्ष, महिला आयोग

देहरादून/मुख्यधारा

आज दिनाँक 09 सितंबर 2024 को उत्तराखण्ड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अभिनव कुमार के साथ पुलिस मुख्यालय में बैठक की। इस बैठक में महिलाओं की सुरक्षा और उनके अधिकारों के संरक्षण से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर गहन चर्चा की गई।

राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने डीजीपी अभिनव कुमार से वार्ता करते हुए कहा कि महिला सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाया जाए साथ ही महिला अपराधों की रोकथाम के लिए सख्त कदम उठाने होंगे। क्योंकि आज केन्द्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा नारी सशक्तिकरण के लिए विभिन्न नए प्रयास किये जा रहे है व महिला सुरक्षा के लिए सख्त कानून बनाये गए है। जिससे अपराधी बच नही सकता है।

यह भी पढ़ें : अतिथि शिक्षिकाओं को प्रसूती/मातृत्व अवकाश की सुविधा सीएम धामी ने महिला कल्याण एवं शिक्षिकाओं के व्यापक हित में बताया

उन्होंने कहा कि देवभूमि में महिला सुरक्षा अत्यंत संवेदनशील मुद्दा है जिसके लिए महिला आयोग और पुलिस को एक साथ समन्वय बनाते हुए महिला सुरक्षा के लिए समाज में जागरूकता बढ़ाने के सम्मिलित प्रयास करने होंगे।

डीजीपी महोदय ने महिला सुरक्षा के प्रति अपनी दृढ़ प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए कहा कि महिलाओं की सुरक्षा हमारे लिए सर्वोच्च प्राथमिकता है। हमने महिला संबंधी अपराधों की रोकथाम हेतु सख्त दिशा निर्देश जारी किए हैं। हम महिला अपराधों के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस नीति अपनाएंगे और अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करेंगे।

इस दौरान महिलाओं के अधिकारों के प्रति जन जागरूकता सहित अनेक महत्वपूर्ण पहलुओं पर विचार-विमर्श भी हुआ।

यह भी पढ़ें : Eco Tourism: धनोल्टी क्षेत्र में पारिस्थितिकी और ईको टूरिज्म के विकास के लिए NMCGWII परामर्श कार्यशाला आयोजित

Next Post

जीएसटी परिषद की बैठक में वित्त मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने किया उत्तराखण्ड राज्य का प्रतिनिधित्व

जीएसटी परिषद की बैठक में वित्त मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने किया उत्तराखण्ड राज्य का प्रतिनिधित्व देहरादून/मुख्यधारा आज जीएसटी परिषद की 54वीं बैठक 2024 वित्त मंत्री भारत सरकार निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। बैठक में उत्तराखण्ड राज्य […]
p 1 7

यह भी पढ़े